दौसा में पीएम मोदी का रोड शो... दौसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दौसा शहर में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में भव्य रोड शो किया. इस दौरान खुली कार में सवार होकर प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा और राज्यसरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी पीएम के साथ कार में मौजूद रहे. किरोड़ी मीणा के समर्थकों में भी जबरदस्त जोश देखा गया.
पीएम के रोड शो में बड़ी तादाद में पहुंचे लोग, मोदी-मोदी के लगाए नारे : रोड शो के दौरान जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला गांधी सर्किल से निकला, वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया. प्रधानमंत्री ने भी कार से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान लोगों ने पीएम के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन : वहीं, प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए दौसा शहर में 100 स्वागत द्वार लगाए गए. एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए मंच तैयार किए गए. ऐसे में मंच पर लोक कलाकारों ने देशी अंदाज में लोक प्रस्तुतियां देकर अपने नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.
दौसा भाजपा के 'भीष्म पितामह' को हाथ जोड़कर किया प्रणाम : पिछले कुछ दिनों से लोगों के लिए चर्चा का विषय बने जनसंघ के साथी दौसा भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले गोवर्धन बढ़ेरा और उनके परिवार के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास और यादगार रहा. दरअसल, जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवर्धन बढ़ेरा के घर के सामने से रोड शो के दौरान निकल रहे थे. इस दौरान अपने घर के बाहर बैठे गोवर्धन बढ़ेरा के बारे में बताते हुए, पीएम को उनके बारे में बताया. ऐसे में प्रधानमंत्री ने उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया. वहीं, बाद में दो बार हाथ जोड़कर गोवर्धन बढ़ेरा को प्रणाम किया.
पढ़ें :मोदी बोले- बाबा साहब आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते, कांग्रेस फैलाती है झूठ - Lok Sabha Election 2024
कड़ी सुरक्षा में हुआ रोड शो : बता दें कि प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सुबह से ही जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता शहर की मॉनिटरिंग करने में लगे हुए थे. वहीं, रोड शो शुरू होने के बाद सड़क के दोनों ओर समर्थकों का जनसमूह उमड़ा. दोनों तरफ जनसमूह के आगे राजस्थान पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था. इसके बाद एसपीजी के जवानों ने पीएम की कार को सुरक्षा घेरे में लेकर रोड शो पूरा करवाया.