कानपुर: कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रत्याशी नामांकन करा रहे हैं. 25 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की गति और तेज हो जाएगी. 25 अप्रैल को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अभी तक कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में छोटी जनसभाओं,जनसंपर्क सम्मेलन कार्यक्रम तो हो ही रहे थे लेकिन अब 25 अप्रैल से पार्टी के दिग्गजों की सभाएं,सम्मेलन समेत अन्य कार्यक्रम भी शुरू होंगे. भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि 25 अप्रैल को इटावा की जसवंत नगर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी.
वहीं, इसी दिन कानपुर देहात में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके साथ ही पूरे कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में मई के पहले 10 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, व गृहमंत्री अमित शाह की जनसभाएं प्रस्तावित हो गई हैं.
कानपुर बुंदेलखंड लोकसभा क्षेत्र की 10 सीटों पर अब भाजपा ने पार्टी के दिग्गजों के 10 अधिक जनसभाएं मांगी हैं. भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि कानपुर,अकबरपुर, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद समेत अन्य संसदीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री की जनसभाएं तय हो गई हैं. इतना ही नहीं पार्टी ने हर लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मोर्चा सम्मेलन करने की भी रणनीति बनाई है. इसमें युवा मोर्चा, महिला मोर्चा,अल्पसंख्यक मोर्चा,अनुसूचित मोर्चा व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सम्मेलन कराए जाएंगे.
इनकी शुरुआत भी क्षेत्र में 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. इन सम्मेलनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,एमएसएमई मंत्री राकेश सचान व समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण समेत एक दर्जन से अधिक मंत्री व नेता शामिल होंगे.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सभी सम्मेलन, जनसभाओं समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. उन्होंने इस संबंध में सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक भी की थी. इसमें सभी पदाधिकारियों को कई जिम्मेदारियां दी गईं थीं.
कानपुर में तूफानी प्रचार 25 अप्रैल से, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत सीएम योगी भी आएंगे - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
कानपुर में 25 अप्रैल से बीजेपी समेत कई दल तूफानी प्रचार करेंगे. प्रचार के लिए पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कानपुर पहुंचेंगे.
Etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 23, 2024, 11:58 AM IST