रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी. (VIDEO Credit; Etv Bharat) रायबरेली :रायबरेली लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. शाम 6 बजे तक कुल 57.46 प्रतिशत मतदान हुआ. मैनूपुर में मतदान का बहिष्कार किया गया था, लेकिन काफी मान मनौव्वल के बाद कुछ ग्रामीणों ने अपने मत का प्रयोग किया. 6:30 बजे पोलिंग पार्टियां आईटीआई गोरा बाजार में बने स्ट्रांग रूम की ओर रवाना हो गईं. विधानसभा वार प्रतिशत इस प्रकार रहा.
1. बछरावां। 59.91 %
2. हरचंदपुर। 59.93 %
3. रायबरेली। 57.33 %
4. सरेनी। 55.39 %
5. ऊंचाहार 55.10 %
रायबरेली के ऐसे बहुत से बूथ देखने को मिले जहां पर वोटर लिस्ट में नाम न होने की वजह से लोग बैरंग लौट आए. वहीं अलग-अलग बूथ पर कुल 43 ईवीएम खराब होने से मतदान प्रक्रिया पर असर पड़ा.
इससे पहले सुबह से ही बूथों पर वोटर पहुंचने लगे थे. दोपहर 1 बजे तक रायबरेली में 39.69 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक यहां 28.10 प्रतिशत मतदान हुआ. इससे पूर्व सुबह 9 बजे तक यहां 13.7 प्रतिशत मतदान हुआ था. राहुल गांधी ने मतदान के दौरान बूथों का दौरा किया. इसके पूर्व उन्होंने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान वह खास अंदाज में नजर आए. बच्चों के साथ मस्ती करने के साथ भी उन्होंने बड़ों के साथ सेल्फी भी ली.
भाजपा प्रत्याशी ने राहुल गांधी पर कसा तंज. (PHOTO Credit; Etv Bharat) इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने भी एक बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. वोटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा. वायनाड 2000 किलोमीटर के माइलस्टोन पर दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे तो वायनाड की दूरी नहीं पता है. मुझे वायनाड जाना भी नहीं है. राहुल गांधी अमेठी छोड़कर वायनाड चले गए. फिर वायनाड जाना होगा तो लोगों ने सोचा होगा कि किलोमीटर बता दिया जाए कि रायबरेली से कितनी दूर है. यह रायबरेली की जनता जाने.
कई लोग नहीं डाल पाए वोट. (VIDEO Credit; Etv Bharat) दिनेश प्रताप सिंह ने इससे पहले केंद्रीय विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि रायबरेली की जनता का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने पीएम मोदी के भरोसे को रायबरेली में बढ़ाया है. भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया कि आज रायबरेली में सब जगह मजबूती के साथ कमल खिल रहा है. भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी यहां से जीत रही है, मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं.
रायबरेली में राहुल गांधी पहली बार मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर रहे हैं. इस पर दिनेश प्रताप ने कहा कि आपने देखा कि प्रियंका गांधी ने रायबरेली में रोड शो की अनुमति मांगी. अनुमति मिली भी. जैसे सोनिया गांधी बिना चुनाव लड़े चली गईं, वैसे ही बिना रोड शो के ही प्रियंका गांधी भी चली गई. मैं समझता हूं शाम तक सांसद राहुल गांधी भी यहां से चले जाएंगे. रायबरेली का सेवक यहीं रहेगा और जनता की सेवा करेगा.
रायबरेली सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक अदिति सिंह ने अपनी मां वैशाली सिंह के साथ अपने गांव लालूपुर चौहान में बने बूथ पर वोट डाला. बछरावां बूथ संख्या 333 से खबर आई कि कांग्रेस के जितेंद्र यादव को धमकाया गया. सरेनी विधानसभा की बूथ संख्या 316 पर बीएलओ द्वारा पर्ची नहीं देने के आरोप लगे. हरचंदपुर विधानसभा के बूथ संख्या 73 पर ग्राम प्रधान कसौली के द्वारा बूथ अध्यक्ष को बस्ता नहीं दिया गया.
ऊंचाहार के बूथ संख्या 202, 82 85 व 86, सदर क्षेत्र बूथ संख्या 210, हरचंदपुर बूथ संख्या 225 व 96, बछरावां बूथ संख्या 333, सरेनी में बूथ संख्या 355, 209, 90, 143 में ईवीएम खराब हो गई. लिस्ट में नाम न होने से कई लोग वोट नहीं डाल पाए. मिल एरिया थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव में बूथ संख्या 52, 53 पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया.
यह भी पढ़ें :पांचवां चरण वोटिंग Live Updates; यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान, झांसी में सबसे ज्यादा वोटिंग