भाजपा प्रत्याशी ने परिवार समेत किया मतदान. (VIDEO Credit; Etv Bharat) कौशांबी :कौशांबी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. बूथों पर सुबह से ही वोटरों की लाइन लगी हुई है. यहां कुल 19 लाख, 9620 मतदाता हैं. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.
दोपहर 1 बजे तक कौशांबी में 36.25 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक यहां 26.12 प्रतिशत मतदान हुआ. इससे पूर्व सुबह 9 बजे तक इस सीट पर कुल 10.49 प्रतिशत मतदान हुआ था.
कौशांबी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. (VIDEO Credit; Etv Bharat) भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद विनोद सोनकर अपने पत्नी संगीता सोनकर और बेटों सार्थक बी कुमार व सक्षम विनायक के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव शानदार रहा है. बहुत अच्छे ढंग से चुनाव लड़ा गया है. वह शतप्रतिशत हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. प्रतापगढ़ के दोनों सीटों पर पहली बार बाबागंज और कुंडा में कमल खिलने जा रहा है.
बूथ संख्या 315 बूथ पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. हिसामपुर माढो के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव तक आने वाली सड़क खराब है. रेलवे लाइन पर पुल सही न होने के कारण उन्हें आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कई बार इस समस्या के लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया. सुनवाई न होने पर उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया.
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मंझनपुर में अपना वोट कास्ट करने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कौशांबी लोकसभा सीट में 1100 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर टेंट, पानी, बिजली का इंतजाम किया गया है
कौशांबी लोकसभा में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें 3 कौशाम्बी जिले की और प्रतापगढ़ जिले की 2 विधानसभा कुंडा और बाबागंज शामिल हैं. कौशाम्बी जिले को 9 जोन और 89 सेक्टर में बांटा गया है. जिले में 732 मतदान केंद्रों पर कुल 1277 बूथ बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग के लिए जिला प्रशासन ने सेंट्रल फोर्स भी लगाया है. कई निरीक्षक, उप निरीक्षक व सैकड़ों सिपाही लगाए गए हैं.
272 बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. प्रत्येक पांच मिनट में बूथों पर क्यूआरटी पहुंच रही है. मतदान केंद्र के भीतर किसी भी उम्मीदवार के सुरक्षाकर्मी दाखिल नहीं हो सकेंगे. पोलिंग बूथ के 2 सौ मीटर की परिधि में वायरलेस, मोबाइल आदि उपकरण वर्जित हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कौशाम्बी में मतदान का प्रतिशत 54.44 प्रतिशत रहा था.
कौशाम्बी लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा से विनोद सोनकर जबकि सपा से पुष्पेंद्र सरोज ताल ठोंक रहे हैं. यह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का गृह जनपद है. वे विधानसभा सिराथू के रहने वाले हैं. इसके अलावा मायावती सरकार में रसूखदार मंत्री रहे मौजूद समय सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज सपा गठबंधन से मैदान में हैं.
2022 के विधानसभा में सपा ने कौशांबी जिले की तीनों विधानसभा सीट जीती हैं. उस समय पार्टी के सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ रहे थे. इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के कई नेता बगावत कर रहे हैं. इंद्रजीत सरोज की प्रतिष्ठा एक बार फिर दांव पर लगी हुई है. कौशांबी लोकसभा सीट (50) पर कुल मतदाता 1909620 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1012892 हैं. जबकि महिला मतदाता 896562 हैं. थर्ड जेंडर वोटर 166 हैं.
यह भी पढ़ें :रायबरेली टू वायनाड 2000 किलोमीटर; कांग्रेस ने कहा- यह छोटी मानसिकता वाले लोगों का काम