उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा Polling Live Updates; नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले- हम 60 प्रतिशत सीटें जीतेंगे, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर डाला वोट - Banda LOK SABHA SEAT VOTING - BANDA LOK SABHA SEAT VOTING

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के तहत बांदा में भी सुबह से मतदान चल रहा है. अभी तक सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है.

बांदा लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है.
बांदा लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 12:48 PM IST

Updated : May 20, 2024, 2:18 PM IST

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी किया मतदान. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

बांदा :बांदा लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. सुबह 7 बजते ही पोलिंग बूथों में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मंडल के डीआईजी, कमिश्नर, डीएम, एसपी सभी पर्यवेक्षक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस लोकसभा सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. दोपहर 1 बजे तक 40.20 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 9 बजे तक बांदा में 14.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके बाद सुबह 11 बजे यहां वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी. इस दौरान यहां 29.25 प्रतिशत मतदान हुआ.

पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बांदा के आदर्श बजरंगी इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर मतदान किया. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने महंगाई से बचने के लिए, महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए, किसानों को आत्महत्या से बचाने के लिए, युवाओं की समस्या और महिला सुरक्षा को लेकर वोट डाला. कहा कि हमारी-बहन बेटियों की इज्जत सलामत नहीं है. जनता भी इन्हीं मुद्दों को लेकर मतदान कर रही है. इंडी गठबंधन 60 प्रतिशत से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा.

पहली बार वोट डालने वाले वोटरों ने दिखाया उत्साह. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

चित्रकूट के चित्रकूट इंटर कॉलेज में पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया. पहली बार मतदान करने पहुंचीं लक्ष्मी नंदा ने बताया कि वह मतदान करके काफी खुश हैं. इस लोकतंत्र के पर्व में उन्होंने अपनी भागीदारी निभाई है. उन्होंने कहा कि ईवीएम खराब होने से थोड़ी परेशानी आई.

बांदा लोकसभा सीट में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें बीजेपी से आरके सिंह पटेल, सपा से कृष्णा देवी पटेल, बीएसपी से मयंक द्विवेदी सहित अन्य 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बांदा लोकसभा सीट में 2 जिले शामिल हैं. इसमें बांदा और चित्रकूट हैं. इस लोकसभा सीट में जिले की तीन विधानसभाएं आती हैं. इसमें सदर बबेरू व नरैनी हैं. वहीं चित्रकूट जिले की दो विधानसभाएं हैं. इसमें कर्वी विधानसभा व मानिकपुर विधानसभाएं हैं.

इस लोकसभा सीट में 1747425 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 943404 हैं. महिला मतदाता 803980 हैं. अन्य 41 मतदाता हैं. बांदा लोकसभा सीट में 1215 मतदान केंद्रों के 1894 बूथों पर मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए छाया, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग के निर्देश पर हर विधान सभा क्षेत्र में 1- 1 महिला बूथ(पिंक बूथ) दिव्यांग बूथ, यूथ बूथ और 4 -4 आदर्श बूथ बनाए गए हैं. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों से बूथों की निगरानी की जा रही है. प्रत्येक पुलिस बूथ पर शस्त्र सहित दो पुलिस के जवान लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें :यूपी में EC का पहला बड़ा एक्शन; नाबालिग के 8 बार वोट डालने पर सभी मतदान कर्मी निलंबित; दोबारा वोटिंग संभव

Last Updated : May 20, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details