चंडीगढ़: पंचकूला डीसीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान हर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को अपनी डयूटी को लेकर स्पष्टता होनी चाहिए, ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जा सके.
चुनावी ड्यूटी को लेकर कोई संशय न रखें:पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने कहा कि हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा के आम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना हम सभी का उत्तरदायित्व है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि चुनावी डयूटी को लेकर अपने मन में किसी प्रकार का संशय न रख उसे समय पर दूर कर लें, ताकि चुनाव प्रक्रिया सूचारु ढंग से चल सके.
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई: पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने कहा कि "यदि कोई कर्मचारी चुनावी ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार से लापरवाह पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर पुलिस कर्मचारी, भले बूथ डयूटी हो या पेट्रोलिंग या फिर किसी अन्य प्रकार की चुनावी डयूटी, वह अलर्ट, ईमानदारी व स्पशष्टता के साथ डयूटी करें". इसके अलावा उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर नाके लगाए गए हैं, जहां कड़ी निगरानी रखी जा रही है. नाके पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने सहित वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से अवैध शराब की तस्करी आदि बर्दाश्त नही की जाएगी.
ये भी पढ़ें:भिवानी में मतदाता जागरूकता अभियान ला रहा रंग, सेल्फी प्वाइंट पर उमड़ रही लोगों की भीड़
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय सूचना केंद्र ने बनाई अनूठी मोबाइल एप, बताएगा कि बूथ के बाहर कितनी लंबी है वोटर की लाइन