नूंह: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. इसी के साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा. हरियाणा राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. वोटिंग को लेकर सभी वर्ग के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नूंह में युवाओं में लोकतंत्र के पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं बुजुर्ग भी इस मामले में पीछे नहीं हैं.
हरियाणा में 25 मई को मतदान: युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि इस बार वो लोकतंत्र के पर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 मई को लोकसभा के लिए वोटिंग होगी. इस बार वो उस व्यक्ति को मत देंगे जो उनके क्षेत्र का विकास करेगा. बेरोजगारी को दूर करेगा, महंगाई कम करेगा. इस बार मतदाता आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत सोच समझकर मतदान करने जा रहा है.