उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण आज करेंगे नामांकन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी रहेंगे साथ - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा की ओर से ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को मैदान में उतारा गया है. वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

ईटीवी भारत.
ईटीवी भारत. (ईटीवी भारत.)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 6:58 AM IST

मीडिया से बातचीत करके भाजपा प्रत्याशी करण भूषण. (ईटीवी भारत.)

गोंडा :लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज पांचवें चरण के नामांकन का अंतिम दिन है. सुर्खियों में रही कैसरगंज लोकसभा सीट से इस बार ब्रजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण भाजपा के टिकट पर सियासी मैदान में हैं. आज वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे.

कैसरगंज लोकसभा सीट पर लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पार्टी ने निवर्तमान कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण सिंह पर दांव लगाया है. टिकट की घोषणा होते ही सबसे पहले करण भूषण सिंह ने अयोध्या जाकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. इसके बाद अपने पैतृक आवास विश्ननोहरपुर पहुंचे.

इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के हिसाब से वह काम करेंगे. मेरी किसी से लड़ाई नहीं है जो भी आएगा उसका स्वागत है, बस इतना कहता हूं रिकॉर्ड वोटों से जीत होगी. करण भूषण ने टिकट मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार भी जताया.

करण भूषण शुक्रवार को सुबह 11 बजे नामांकन करेंगे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. डिप्टी सीएम नामांकन कराने के बाद जनसभा में शामिल होंगे. वहीं दूसरी ओर कैसरगंज से भाजपा के प्रत्याशी घोषित करते ही अन्य पार्टियों ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं. सपा ने यहां से भगत राम मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. बसपा से नागेंद्र पांडेय यहां से नामांकन कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें :बसपा ने 5 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार, वाराणसी में फिर पीएम मोदी को टक्कर देंगे लारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details