करनाल:मुख्यमंत्री नायब सैनी आज करनाल में कर्ण कमल भाजपा कार्यालय पहुंचे. नायब सैनी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ करनाल विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने बात की.
इंडिया गठबंधन पर वार: सीएम नायब सिंह ने कहा कि "रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के नेता ऐसे एकजुट हुए जैसे वे भ्रष्टाचार में गोल्ड मेडल लेकर आए हों. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल नेताओ ने बड़े बड़े घोटाले किए हैं".
केजरीवाल दें इस्तीफा: नायब सैनी ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल पहले कहते थे कि अगर मेरे पर या मेरे मंत्री पर कोई आरोप आता है तो मैं त्यागपत्र दे दूंगा लेकिन अब वह तिहाड़ में रह रहे हैं लेकिन कहां है उनका त्यागपत्र".
दुष्यंत चौटाला को जवाब: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयानों का जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा कि "दुष्यंत के पास सरकार के राज हैं तो उन्हें खोलने चाहिए. बीजेपी की सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई दिशा की ओर जा रहा है. डबल इंजन सरकार में प्रधानमंत्री की तरफ से जो भी योजना आई है उसको मनोहर लाल खट्टर की सरकार में धरातल पर उतरने का काम किया गया है."