नवादाः2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन-जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें सबसे खास सीट है नवादा. 19 अप्रैल को होनेवाले चुनाव को लेकर नामांकन खत्म हो चुका है और नवादा के सियासी अखाड़े के पहलवान तय हो चुके हैं. स्थानीय लोगों में चुनाव को लेकर उत्साह है और लोग अब खुलकर चुनावी चर्चा में जुट गये हैं.
NDA Vs महागठबंधन में मुकाबला: इस सीट पर बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी के श्रवण कुशवाहा के बीच मुख्य मुकाबला है. पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के भाई विनोद यादव की एंट्री ने मुक़ाबले को रोचक बना दिया है. NDA की ओर से यहां बीजेपी के विवेक ठाकुर ताल ठोक रहे हैं तो लालू ने यहां कुशवाहा कार्ड खेलते हुए श्रवण कुशवाहा को मैदान में उतारा है. लेकिन जिस तरह से विनोद यादव के नामांकन में जिले के कई विधायक शामिल हुए वो महागठबंधन की चिंता बढ़ानेवाला है.
नवादा सीट का इतिहासः2008 में हुए परिसीमन से पहले नवादा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट थी. अनारक्षित सीट होने के बाद नवादा में 2009, 2014 और 2019 यानी कुल तीन चुनाव हो चुके हैं और तीनों बार ही नवादा में NDA प्रत्याशी ने अपने-अपने प्रतिद्वन्द्वियों को धूल चटाई है. इस सीट पर दो बार बीजेपी तो एक बार एलजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
विवेक ठाकुर को भूमिहारों मतदाताओं पर भरोसाः पिछले तीन चुनावों की बात करें तो इस सीट से भूमिहार जाति के कैंडिडेट ने ही जीत दर्ज की है. 2014 में बीजेपी के भोला प्रसाद सिंह, 2014 में बीजेपी के गिरिराज सिंह और 2019 में एलजेपी के चंदन सिंह ने जीत दर्ज की तो इस बार भी बीजेपी ने भूमिहार समाज से विवेक ठाकुर को अपना कैंडिडेट बनाया है. विवेक ठाकुर को भी भरोसा है कि उन्हें अपने समाज का एकमुश्त वोट मिलेगा और वो नवादा में कमल खिलाने में कामयाब होंगे.
कुशवाहा कार्ड पर भारी पड़ सकती है बगावतः पिछले तीन चुनावों से जीत को तरस रहे महागठबंधन ने इस बार कुशवाहा कार्ड खेलते हुए श्रवण कुशवाहा को नवादा के चुनावी मैदान में उतार दिया है. लालू को भरोसा था कि यादव और कुशवाहा के गठजोड़ के दम पर वो इस बार NDA के पटखनी दे देंगे,लेकिन पार्टी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के भाई विनोद यादव ने बगावत कर डाली और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है.
नवादा की सियासत में राजबल्लभ का रसूखःजिले की सियासत में रसूख रखनेवाले राजबल्लभ यादव तो नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास काट रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी विभा देवी नवादा से विधायक हैं और विनोद यादव के नामांकन में खुद मौजूद भी रहीं. इतना ही नहीं विनोद यादव के नामांकन के दौरान जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी और उपाध्यक्षा निशा चौधरी के अलावा निर्दलीय एमएलसी अशोक यादव और रजौली विधायक प्रकाशवीर भी मौजूद थे. विनोद के नामांकन के समय उमड़ी भीड़ ने ये जता दिया कि इस बार भी महागठबंधन के लिए नवादा की लड़ाई आसान नहीं रहनेवाली है.
नवादा लोकसभा सीटःः 2009 से अब तक : अनारक्षित होने के बाद इस सीट पर 2009 में हुए चुनाव में बीजेपी के भोला प्रसाद सिंह ने एलजेपी की वीणा देवी को हराकर जीत दर्ज की. 2014 के मोदी लहर में बीजेपी ने नवादा से फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को मौका दिया और गिरिराज सिंह ने आरजेडी के राजबल्लभ प्रसाद को 1 लाख 40 हजार वोट के बड़े मार्जिन से मात दी. 2019 के चुनाव में इस सीट से NDA के बैनर तले एलजेपी के चंदन कुमार सिंह ने चुनाव लड़ा और आरजेडी की विभा देवी को 1 लाख 48 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी.