बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीसरी बार जीते मोदी तो खत्म हो जाएगा संविधान, नालंदा में माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने साधा केंद्र पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

DIPANKAR BHATTACHARYA: सीपीआईएमल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव तानाशाही का अंत करने का चुनाव है. दीपांकन ने कहा कि अगर तीसरी बार मोदी सत्ता में आए तो देश का संविधान और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, पढ़िये पूरी खबर

दीपांकर का केंद्र पर निशाना
दीपांकर का केंद्र पर निशाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 10:22 PM IST

दीपांकर का केंद्र पर निशाना

नालंदाः2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है. नालंदा लोकसभा सीट से महागठबंधन के कैंडिडेट के रूप में चुनाव में उतरे सीपीआईएमएल के संदीप सौरभ के समर्थन में पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में आरजेडी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि तीसरी बार मोदी जीते तो भारत का लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

'लोकतंत्र बचाने का चुनाव है': दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि "इस बार 2004 से भी बदतर हालात हैं जब बीजेपी ने इंडिया शाइनिंग का झूठा नारा दिया था जबकि गरीब हाशिये पर चल गये थे और किसान आत्महत्या कर रहे थे. नालंदा हो या कहीं और का चुनाव हो ये चुनाव मोदी की तानाशाही को शिकस्त देने और देश का लोकतंत्र बचाने का चुनाव है."

"लोकतंत्र के खिलाफ जंग लड़ रही है मोदी सरकार':दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि "मोदी सरकार चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि देश के संविधान, लोकतंत्र और जनता के खिलाफ जंग लड़ रही है. जंग थोप दी गयी है और साजिश ये है कि तीसरी बार अगर मोदी सरकार लौटकर आती है तो बचा खुचा लोकतंत्र है, बचा-खुचा संविधान है वो भी खत्म हो जाएगा."

'नीतीश ने नालंदा को जागीर समझ रखा है': दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि नालंदा तो नीतीशजी का क्षेत्र रहा है लेकिन इस इलाके की बड़ी आबादी उपेक्षा महसूस कर रही है. क्षेत्र की आकांक्षा कुछ है और नीतीशजी ने, उनकी पार्टी ने इस क्षेत्र को अपनी जागीर समझ रखा है.इसलिए नालंदा में बदलाव और पूरे देश को बचाना है यही चुनाव का मुख्य एजेंडा है.

'लगातार मजबूत हो रहा है INDI गठबंधन': दीपांकर ने कहा कि INDI गठबंधन कहीं बिखरा हुआ नहीं है बल्कि पूरी तरह एकजुट है और दिन प्रति दिन और मजबूत होता जा रहा है. गठबंधन में नयी-नयी पार्टियां शामिल हो रही हैं. मुकेश सहनी भी अब गठबंधन के साथ आ गये हैं, जिससे गठबंधन को मजबूती मिली है और निश्चित रूप से हम NDA को हराने में कामयाब होंगे."

नालंदा में आखिरी चरण में है चुनावःबता दें कि नालंदा में आखिरी चरण यानी 1 जून को वोटिंग होगी. इस सीट से NDA ने मौजूदा सांसद जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार को एक बार फिर से मैदान में उतारा है वहीं महागठबंधन के सीट बंटवारे में ये सीट सीपीआईएमएल के हिस्से में आई है और यहां से पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ सीपीआईएमएल के कैंडिडेट हैं.

ये भी पढ़ेंः'चंदा दो और धंधा लो, चंदा नहीं दिए तो ईडी का फंदा लो', माले के संदीप सौरभ का बीजेपी पर तंज - Nalanda Lok Sabha Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details