मुंगेर:2024 के लोकसभा चुनाव की जंग शुरू हो चुकी है और सभी प्रत्याशी जनता-जनार्दन के आशीर्वाद के लिए जनसंपर्क शुरू कर चुके हैं. मुंगेर से आरजेडी प्रत्याशी अनिता देवी ने अपने पति बाहुबली अशोक महतोके साथ जनसंपर्क अभियान शुरू किया. अनिता देवी ने कहा कि लोग ठगा महसूस कर रहे हैं और इस बार बदलाव होकर रहेगा.
लोगों से नामांकन में आने की अपीलःअपने पति अशोक महतो के साथ अनिता देवी पहली बार मुंगेर पहुंचीं. उन्होंने हवेली खड़गपुर प्रखंड इलाके के अग्रहण, मंझगांय, लक्ष्मण टोला, शामपुर, कोरबा, बागेश्वरी सहित कई गावों में जा कर जनसंपर्क किया और चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा. उन्होंने लोगों को 19 अप्रैल को होनेवाले नामांकन में आने का भी न्योता दिया.
'जनता बदलाव चाहती है': अनिता देवी और अशोक महतो का कई जगहों पर लोगों ने भव्य स्वागत किया.आरजेडी प्रत्याशी अनिता देवी ने कहा कि "लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. इलाके के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है और 2024 के लोकसभा चुनाव में बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है."
'बिहार में रिकॉर्ड टूटेगा':वहीं अनिता देवी के पति बाहुबली अशोक महतो ने कहा कि"17 साल के बाद जेल से निकले हैं. 17 साल बाद भी जो लोगों का प्यार मिल रहा है उससे साफ है कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. लोगों के हक के लिए लड़े हैं और लड़ते रहेंगे. जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से इस बार बिहार में रिकॉर्ड टूटेगा"