भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झाबुआ दौरे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी के दौरे पर हैं. भाजपा के चुनावी शिल्पकार अमित शाह की यात्रा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से अहम है. ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक में वह चुनिंदा नेताओं और कार्यकर्ताओं को रणनीति के संबंध में परामर्श देंगे. इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी शाह ने इसी अंचल पर खास फोकस किया था. इस बार शाह के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. इसका मकसद कार्यकर्ताओं को बेहतर काम के लिये प्रेरित करना है, ताकि उन्हें भी शर्मा की तरह 'बड़ी पदोन्नति' की उम्मीद रहे.
सियासी मायनों में काफी अहम है दौरा
खास बात यह है कि शाह इस बार कांग्रेस सासंद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ठीक पहले इस अंचल में पहुंच रहे हैं. लिहाजा यह दौरा सियासी मायनों में काफी अहम है. राहुल दो मार्च को मुरैना में प्रवेश करेंगे. यह इलाका कांग्रेस के लिये भी काफी मजबूत है. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद की उथल पुथल में भाजपा ने यहां कांग्रेस से लीड ले ली है. अभी हुए विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल संभाग की 34 विधानसभा सीटों में से 18 पर भाजपा और 16 पर कांग्रेस जीती है. लेकिन अब भाजपा लोकसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल संभाग की सभी चारों सीट भिंड, मुरैना, ग्वालियर और गुना में जीत के लिये पूरी ताकत झोंक रही है.
प्रबुद्धजन सम्मेलन के मायने
एक ऐसा वर्ग जो समाज में अपना अलग स्थान रखता है. ये ऐसा वर्ग है जिसे हम इंटेलेक्चुअल कहते हैं. एक ऐसा वर्ग जिसने समाज में अपने काम से विशेष स्थान बनाया है, ऐसे ही लोगों को बीजेपी पार्टी से जोड़ना चाहती है. अमित शाह पहले भी ऐसे लोगों का सम्मेलन भोपाल में कर चुके हैं. लोकसभा के पहले अमित शाह भोपाल में प्रबुद्धजनों से रूबरू होंगे और पार्टी की विचारधारा से ऐसे लोगों को जोड़ेंगे.
प्रबुद्ध लोगों के साथ शाह करेंगे संवाद
अमित शाह भोपाल के इस रीजन के सभी प्रबुद्ध लोगों को ऐसे लोग जो समाज में एमिनेंट पर्सनेलिटीज है, अलग-अलग क्षेत्रों में उनकी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है. इस अमृतकाल के अंदर विकसित भारत के संकल्प को लेकर अमित शाह राजधानी भोपाल से उन वरिष्ठ और प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद करेंगे. अमित शाह प्रबुद्ध लोगों को कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में संबोधित करेंगे.