पन्ना: चाइनीज मांझा पशु, पक्षी सहित इंसानों के लिए मौत का कारण बन रहा है. कई लोग चाइनीज मांझे से जख्मी हो चुके हैं. जिसको लेकर पन्ना के स्थानीय कलाकार यमराज बन नाटकीय रूप में लोगों को इसके इस्तेमाल करने से मना कर रहे हैं. इसके साथ ही चाइना डोर से होने वाले नुकसान से पतंगबाजी करने वालों को जागरूक भी कर रहे हैं. वहीं, चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने और बेचने वालों पर भी कार्रवाई करने की अपील की है.
यमराज बन चाइनीज डोर का विरोध करने उतरे
स्थानीय कलाकार मोहनलाल जड़िया ने यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा में एक वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने लोगों को समझाइश दी है कि चाइनीज मांझे से पक्षी चोटिल हो रहें हैं. पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है, इसका इस्तेमाल न करें. उन्होंने बच्चों के हाथ से चाइनीज मांझा फेंकवाया और सूती धागे का उपयोग करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पतंगबाजी के लिए चाइनीज डोर का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए.
- पतंगबाजी भेज सकती है जेल! उज्जैन पुलिस ने 2 को पकड़ा, जानें कैसे बचें
- उज्जैन में चाइनीज डोर का आतंक, शिक्षा विभाग के कर्मचारी का कटा गला
चाइनीज मांझे की बिक्री पर हो कार्रवाई
यमराज बन लोगों को समझाइश दे रहे कलाकार मोहनलाल जड़िया ने कहा "चाइनीज मांझे का बहुत अधिक नुकसान है. इसके कारण पक्षी बहुत तादाद में मर रहे हैं. वहीं, हाल ही में चाइना मांझे से पन्ना के गहरा ग्राम में एक बच्ची के दोनों पैर में गहरी चोटें आई थीं, जिसमें उसे 44 टांके लगे थे. अभी भी घायल बच्ची जबलपुर में भर्ती है." इसके साथ ही उन्होंने चाइनीज मांझे बेचने वाले दुकान संचालकों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की मांग की.