भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से आधी सीटों पर युवा चेहरों को उतारने जा रही है. इन सभी सीटों पर कांग्रेस ने पैनल तैयार कर लिए है. पांच सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिया गया है, जबकि प्रदेश की एक सीट कांग्रेस समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान समय से पहले ही कर दिया जाएगा.
14 लोकसभा सीटों पर युवा चेहरों को तवज्जो
बीजेपी लोकसभा चुनाव में कई नए चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि कई नाम चौंकाने वाले हो सकते हैं. वहीं, कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव में सीनियर नेताओं के अलावा युवा चेहरों को तवज्जो देने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक प्रदेश की 29 में से आधी सीटों पर युवा चेहरों को मैदान में उतारा जाएगा. यानी करीब 14 सीटों पर पार्टी युवा चेहरों को चुनाव में उतारेगी. इसमें से 6 लोकसभा सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिया गया है.
सीधी लोकसभा सीट
प्रदेश की सीधी लोकसभा सीट पर आखिरी बार कांग्रेस 2007 में चुनाव जीती थी. 2007 में कांग्रेस के मानिक सिंह ने चुनाव जीता था, लेकिन इसके बाद 2009 और 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के अजय सिंह बीजेपी की रीति पाठक ने 2 लाख 86 हजार 524 वोटों से हार गए थे. कांग्रेस इस बार इस सीट से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को चुनाव में उतारने जा रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में कमलेश्वर पटेल हार गए थे.
रीवा लोकसभा सीट
रीवा लोकसभा सीट पर हमेशा त्रिकोणीय मुकाबला रहा है. कांग्रेस को इस सीट से लगातार चार चुनावों से हार का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस के सुंदरलाल तिवारी ने 1999 में आखिरी बार इस सीट से लोकसभा का चुनाव जीता था. इसके बाद 2004 में बीजेपी, 2009 में बहुजन समाज पार्टी और 2014, 2019 में बीजेपी के जनार्दन मिश्रा चुनाव जीतते आ रहे हैं. 2019 के चुनाव में पूर्व सांसद स्वर्गीय सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को कांग्रेस ने चुनाव में उतारा था, जिन्हें 3 लाख 12 हजार 807 वोटों से हार मिली थी. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में सिद्धार्थ तिवारी टिकट न मिलने से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस इस सीट से अजय मिश्रा बाबा को चुनाव में उतारने जा रही है. इस सीट से उनका सिंगल नाम तय किया गया है.
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट
प्रदेश में कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस एक बार फिर कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ को चुनाव में उतारने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह उनके नाम का ऐलान कर चुके हैं. इस सीट से नकुलनाथ का सिंगल नाम तय किया गया है.
बैतूल लोकसभा सीट