पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि 4 जून के बाद प्रधानमंत्री बदल जाएंगे और इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री बनेगा. इसको लेकर जदयू कोटे के मंत्री लेसी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है जिनको जो भविष्यवाणी करना है करते रह जाएंगे. 4 जून के बाद सब कुछ पता चल जाएगा.
'फिर से पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी': लेसी सिंह ने कहा कि 6 चरण का मतदान खत्म हो गया है. सातवें चरण में भी लोग एनडीए पर ही भरोसा कर मतदान करेंगे. उन्होंने दावा किया है कि देश में मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. लेसी सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूरे देश में कांग्रेस को 40 से भी कम सीट आएगी. लेसी सिंह मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रही थी.
"जनता का मूड और समर्थन स्पष्ट है. भविष्यवक्ता अपना भविष्यवाणी करते रहें. 4 तारीख को सारे भविष्यवाणी सामने आ जाएगी. जनता की सच्चाई के सामने भविष्यवक्ता की सच्चाई कुछ नहीं है. उनलोगों को 15 साल लोगों ने सरकार चलाने के लिए समर्थन दिया. इधर भी दो बार मौका मिला. लेकिन वे लोग परिवारवाद और भ्रष्टाचार से अलग हो ही नहीं सकते हैं. पूरे देश में 40 क्या उससे भी कम सीट इंडिया गठबंधन को आएगी."-लेसी सिंह, मंत्री, बिहार सरकार
'परिवारवाद पार्टी है राजद और कांग्रेस':लेसी सिंह ने कहा कि कई बार लोगों ने कांग्रेस को मौका दिया है लेकिन देश का क्या हाल उन्होंने बनाकर रखा था? कांग्रेस पार्टी में सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद है और परिवारवाद के कारण ही अगर हम कहें तो यह पार्टी बर्बाद हो गयी. राष्ट्रीय जनता दल में भी वही हालत है. परिवार के लोगों को बढ़ाने का काम लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं. इसीलिए बिहार की जनता ने उन्हें भी इस बार रिजेक्ट करने का काम किया.