मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर जिले में पौड़ी ग्राम के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं किया. गांव वालों की शिकायत थी कि उनके गांव में विकास का काम सालों से रुका पड़ा है. गांव में जिन बुनियादी सुविधाओं की जरुरत है उसे कभी भी जन प्रतिनिधियों की ओर से पूरा नहीं किया गया. गांव वालों का आरोप है कि चुनाव के वक्त पार्टी के लोग आते हैं और वोट मांग कर चले जाते हैं. सभी दलों के नेता आश्वासन देते हैं पर काम कुछ नहीं होता. पौड़ी में विकास का काम नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया.
मतदान का बहिष्कार: गांव के लोगों की शिकायत है कि सड़क के नाम पर यहां सिर्फ कच्ची सड़क है. बारिश के दिनों में कीचड़ के चलते सड़क से गुजरना मुश्किल होता है. स्वास्थ्य से लेकर सड़क तक का हाल बेहाल है. बारिश के दिनों में अगर मरीज की तबीयत खराब हो जाए तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना मुश्किल है. गांव वालों का कहना है कि वो लंबे वक्त से गांव में सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं लेकिन नेता बस झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं. जिला प्रशासन भी उनकी ओर ध्यान नहीं देता. गांव वालों ने वोट नहीं डालने के लिए 4 मई को ही अनुविभागीय दंडाधिकारी के नाम मतदान बहिष्कार की जानकारी दे दी थी.