सुलतानपुर :जिले से भाजपा ने मौजूदा सांसद मेनका गांधी पर फिर से दांव लगाया है. अब यहां INDIA गठबंधन प्रत्याशी भीम निषाद से उनका सीधा मुकाबला तय माना जा रहा है. साल 2019 का लोकसभा चुनाव मेनका ने 14526 मतों से जीता था. अगर 2014 की बात करें तो मेनका के पुत्र वरुण गांधी ने मां से कई गुना वोटों से जीत हासिल की थी. वरुण ने 178902 मतों से बाहुबली पवन पांडेय को पराजित किया था.
16 मार्च को हुई थी गठबंधन प्रत्याशी की घोषणा :बीते 16 मार्च को सपा ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भीम निषाद को मैदान में उतारा था. तब से भाजपा की ओर से प्रत्याशी चयन को लेकर आम जनमानस में ऊहापोह की स्थिति थी. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे.
ये भी कहा जा रहा था अगर भाजपा मेनका को नहीं लाती तो उसका 80 में 80 का नारा फेल हो सकता था. आखिर अंतिम समय में भाजपा को मेनका ही टिकाऊ और जिताऊ कंडीडेट नजर आईं. उनके नाम की रविवार शाम पार्टी नेतृत्व ने मुहर लगा दिया.
अंतिम समय में जीती थीं मेनका :बात 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम की करें तो मेनका संजय गांधी को कुल 4,59,196 मत मिले थे. (45.88%) और गठबंधन में बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू को 4,44,670 मत (44.43%) मिले थे. कांग्रेस के डॉ. संजय सिंह को कुल 41,681 (4.16%) मत मिले थे.