करनाल: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे नेताओं के दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. सोमवार को कांग्रेस नेता और असंध से पूर्व विधायक जिले राम शर्मा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सोमवार को जिले राम शर्मा करनाल में ही बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस के पूर्व विधायक जिले राम शर्मा: हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि जिले राम शर्मा कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने के लिए क्या शर्त रखेंगे. ये माना जा रहा है कि अभी तक उन्होंने किसी भी प्रकार की शर्त भाजपा के सामने नहीं रखी. एक जिला स्तरीय नेता के तौर पर वो भाजपा पार्टी में शामिल होंगे. आपको बता दें कि असंध विधानसभा सीट से मौजूदा समय में कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी हैं. जो कुमारी सैलजा के नजदीकी माने जाते हैं.
जिले राम शर्मा का राजनीतिक सफर सरपंच से शुरू हुआ. उसकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी हैं. इसके अलावा जिले राम ब्लॉक अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी में वो सीपीएस के पद पर भी रहे हैं. जिले राम को हुड्डा ग्रुप का नेता माना जाता था, लेकिन उनके ऊपर कोर्ट में मामला चल रहा था. जिसमें कोर्ट ने उनको कुछ समय पहले ही क्लीन चिट दी है. ये मामला उनके ऊपर कांग्रेस की सरकार में ही दर्ज हुआ था. खबर है कि कांग्रेस नेता होने के चलते पार्टी ने उनका साथ नहीं दिया. जिसके चलते अब वो कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.