वाराणसी :काशी में अंतिम चरण के मतदान के बीच लोगों का उत्साह चरम पर है. खास तौर पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जबरदस्त भीड़ हर मतदान केंद्र पर देखने को मिल रही है. वाराणसी के आदमपुर इलाके के नेशनल इंटर कॉलेज में लंबी कतार घंटों से लगी हुई है. जबरदस्त भीड़ के बीच मुस्लिम महिलाएं और पुरुष अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हुए हैं. ईटीवी भारत ने बातचीत की तो महिलाओं ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि महंगाई इतनी है कि खाना कमाना मुश्किल हो गया है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए वोट करने आई मुस्लिम महिलाओं ने एक ओर कहा कि हमें महंगाई से निजात चाहिए. स्थिति जो भी हो विकास से हमें क्या लेना देना. जब रोजी-रोटी कमाना ही मुश्किल हो जाएगा. महिलाओं का कहना था कि बनारस में विकास हो रहा है. काम भी चल रहा है. ऐसी स्थिति में हमें ज्यादा ध्यान अपनी रोजी रोजगार पर देना है. बनारस का कारोबार ठप हो चुका है. यहां पर खाने कमाने की भी दिक्कत हो रही है. महंगाई चरम पर है. दो वक्त की रोटी खाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में हमारे लिए मुद्दा महंगाई है और इसी मुद्दे को हम ध्यान में रखकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हैं.