उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण LIVE; वोटिंग का जायजा लेने पहुंचे अखिलेश, कहा-बेइमानों की वजह से आना पड़ा - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण मतदान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 6:29 AM IST

Updated : May 13, 2024, 4:38 PM IST

16:07 May 13

भाजपाइयों ने अखिलेश काफिले आगे लगाए जय श्री राम के नारे

कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव.

कन्नौजः मतदान के बीच पहुंचे अखिलेश यादव छिबरामऊ पहुंचकर वोटिंग का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता खुद निकल वोट डालने निकल पड़ी है. मैं आना नही चाहता था, लेकिन बीजेपी के लोग जगह- जगह घूम रहे हैं तो मैं आया. उन्होंने कहा कि बेईमानों से देश को बचाने के लिए मतदान जमकर करें. उन्होंने कहा कि जनता की नाराजगी भाजपा के प्रति नफरत बढ़ती जा रही है. अभी तो चौथा चरण है अभी और बढ़ेगी नाराजगी. इन्होंने लोधी समाज को अपमानित किया और पाल समाज के नेता से गाली गलौज की. वहीं, छिबरामऊ में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी का झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाए. कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 51.52 फीसदी मतदान हुआ. जिसमें छिबरामऊ में 51.05, तिर्वा में 53.35, कन्नौज में 53.18, बिधूना में 50.01, और रसूलाबाद विधानसभा में 49.59 प्रतिशत मतदान हुआ है.

14:58 May 13

कन्नौज में भाजपा ने सपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, कहा-सपाई गुंडे नहीं डालने दे रहे वोट

कन्नौजः भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि विधानसभा विधूना के बूथ नंबर 80, 81, 91, 94, 102, 161 व 172 पर सपा के रेड कार्ड होल्डर,अपराधी, माफिया भाजपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं. बूथों पर सपाई गुडों के साथ मिलकर पीठासीन अधिकारी और पुलिस के लोग बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग घटना का शीघ्र संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे.

14:05 May 13

बिजली को लेकर नाराज ग्रामीणों को योगी के मंत्री असीम अरुण ने मनाया, मतदान बहिष्कार खत्म

कन्नौज: ठठिया क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था. जिसके चलते पूरे गांव ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया. ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार की जानकारी मिलते ही सदर विधायक व मंत्री असीम अरुण बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया को साथ लेकर सुबह ही रसूलपुर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर जल्द समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया. मंत्री के आश्वासन के बाद पूरा गांव वोट डालने के लिए तैयार हुआ.

13:17 May 13

इटावा और अकबरपुर सीट पर मतदान का बहिष्कार

कानपुर देहात:इटावा लोकसभा क्षेत्र में लगने वाली जनपद की सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के गांव के लोगो ने विकास ना होने पर मतदान का वहिष्कार किया है. इसके साथ ही कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा सीट में लगने वाली घाटमपुर विधानसभा में भी चुनाव बहिष्कार देखने को मिला. घाटमपुर के जलाला में तीन घंटे बाद भी मतदान नहीं हुआ है. अधिकारी ग्रामीण मतदाताओं को मनाने में लगे हुए है. बता दें कि यहां पर बीते 22 मार्च को सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा न होने से ग्रामीणों में कड़ी नाराजगी है. ग्रामीणों ने यहां पर मतदान का बहिष्कार किया है. घाटमपुर एसडीएस, एसीपी और तहसीलदार ने पहुंचकर घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद ग्रामीण माने और ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग शुरू कर दिया.

12:27 May 13

शाहजहांपुर में आवारा पशुओं को लेकर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार: शाहजहांपुर जनपद के विधानसभा जलालाबाद क्षेत्र में आज लोकसभा का चुनाव हो रहा है. जलालाबाद की विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 318 आफतियापुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि आवारा गाय व सांडो से छुटकारा दिलाया जाए. साथ ही ग्राम प्रधानी के वोट भी उनके गांव में डाले जाने के लिए मतदान केंद्र बनाया जाए. ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव का कोई भी विकास नहीं हुआ है. इसलिए बहुत चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. सूचना पर उप जिलाधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार क्षेत्राधिकार अजय कुमार राय कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ग्रामीणों को समझाने पहुंचे उनकी बात को अनसुना कर दिया.

11:47 May 13

कन्नौज में बंपर वोटिंग, कानपुर में नहीं निकल रहे मतदाता

कन्नौज में बंपर वोटिंग, कानपुर में नहीं निकल रहे मतदाता

यूपी में पहले तीन चरण के मुकाबले चौथे चरण में अभी तक यानी 11 बजे तक बंपर वोटिंग हो रही है. 13 सीटों पर 11 बजे तक 27.12 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. शाहजहांपुर में 25.05, खीरी में 29.20, धौरहरा में 29.72, सीतापुर में 29.29, हरदोई में 27.12, मिश्रिख में 27.03, उन्नाव में 27.09, फर्रुखाबाद 27.88, इटावा 24.68, कन्नौज में 29.90, अकबरपुर में 25.60 और बहराइच में 28.63 फीसद लोगों ने मतदान किया है.

11:29 May 13

कन्नौज में फर्जी वोटिंग को लेकर भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता

कन्नौज के छिबरामऊ में फर्जी वोटिंग को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ गए. दोनों पार्टी के लोग एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगा रहे थे. इस पर प्रशासनिक अधिकारी आए और दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदान स्थल से बाहर कर दिया.

11:22 May 13

शाहजहांपुर में आवारा गायों की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

शाहजहांपुर: जनपद के जलालाबाद क्षेत्र में आज लोकसभा का चुनाव हो रहा है. जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 318 आफतियापुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि आवारा गाय व सांडो से छुटकारा दिलाया जाए. साथ ही ग्राम प्रधानी के वोट भी उनके गांव में डाले जाने के लिए मतदान केंद्र बनाया जाए. ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव का कोई भी विकास नहीं हुआ है. इसलिए चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. सूचना पर उप जिलाधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार क्षेत्राधिकार अजय कुमार राय कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ग्रामीणों को समझाने पहुंचे. उनकी बात को अनसुना कर दिया.

11:18 May 13

हरदोई के गांव में मतदान का बहिष्कार, बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं

हरदोई:जिले की मिश्रिख लोकसभा अंतर्गत मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक में बने बूथ संख्या 138 पर 9:30 तक महज दो लोगों ने ही मतदान किया. दरअसल मामला क्षेत्र के मांझ गांव का है. ग्रामीणों के अनुसार निर्मल नगर से गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग विगत 35 वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है. जिसे बनवाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई मर्तबा अर्जियां भी लगाई लेकिन, कोई हल नहीं निकला, तो आज मतदान के दिन स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. लोगों ने पोलिंग बूथ पर एकत्र होकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए. सुबह 9:30 बजे तक बूथ 138 पर महज 2 वोट ही पड़े. फिलहाल प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा मामले की सुध लेकर लोगों को समझाने का कार्य किया जा रहा है.

10:32 May 13

आंकड़ों में चौथे चरण का मतदान.

कन्नोज में डेढ़ घंटे रुका रहा मतदान

कन्नौज में वीवी पैट मशीन खराब हो गई. इसके चलते मतदान प्रभावित हुआ है. बूथ पर करीब एक घण्टे मशीन चलने के बाद खराब हुई है. मामला तिर्वा के अलमापुर स्थित बूथ का है. इसके चलते मतदान फिलहाल रुका हुआ है. करीब डेढ़ घण्टे रुका रहा अलमापुर में मतदान.

10:26 May 13

आंकड़ों में चौथे चरण का मतदान.

इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा बोले, महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त और राजा मस्त

इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने सर्वोदय नगर स्तिथ मतदान केंद्र में परिवार के साथ किया मतदान. बोले हर इंसान मंहगाई , बेरोजगारी और इलेक्टोरल बॉन्ड के भ्रष्टाचार से पूरी तरह त्रस्त है और राजा मस्त हैं.उन्होंने कहा कि, ये चुनाव इंडी गठबंधन या आलोक मिश्रा नहीं लड़ रहे हैं. बल्कि ये चुनाव जनता लड़ रही है और जनता कह रही है सिंघासन खाली करो. आप इस बार देख लेना जीत का जो अंतर होगा. वह काफी ज्यादा भयंकर होगा. मेरा शहरवासियों से यही अनुरोध है कि वह ज्यादा से ज्यादा अपने मत का प्रयोग करें.

10:21 May 13

आंकड़ों में चौथे चरण का मतदान.

भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत बोले, मौसम सुहावना है, ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें

फर्रुखाबाद: भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत की. उन्होंने बताया कि मौसम खुशनुमा हो गया है. लोग बढ़ चढ़कर मत का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में वोट परसेंटेज बढ़ने की संभावना ज्यादा है. मोदी, योगी के नेतृत्व में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इस राष्ट्र को शक्तिशाली, विकसित राष्ट्र, समृद्धशाली आत्मनिर्भर भारत बनाना है. जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है भ्रष्टाचार खत्म हुआ है. आतंकवाद समाप्त हुआ है. लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ा है. गरीबों में खुशहाली दौड़ रही है. गरीबी मुक्त हो रही है. राष्ट्रहित में सभी लोग मत का प्रयोग करें. यह अधिकार सभी का है. निर्माण के लिए सरकार कितनी जानी है. राष्ट्र निर्माण के लिए सरकार चुनी जानी है. कुछ लोग हारने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ लोग अस्तित्व बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी 400 का लक्ष्य पर करने के लिए चुनाव लड़ रही. भारतीय जनता पार्टी का विकास का रथ और जीत का रथ कोई रोक भी रोकने वाला नहीं है.

10:06 May 13

सीतापुर में अव्यवस्थाओं के बीच बंपर मतदान की शुरुआत

सीतापुरःजिले में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाता लंबी लंबी लाइनों में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहा है। इस बीच छुटपुट अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। लहरपुर में वोटिंग मशीन खराब होने से आधा घंटा मतदान प्रक्रिया बाधित रही तो वहीं पिसावां के करमल कुइयां गांव में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। वही बिसवां के एक मतदान केंद्र पर बिजली न होने से लोग टॉर्च की रोशनी में मतदान करते दिखाई दिए. इन सभी अव्यवस्थाओं के बीच 9 बजे तक 12.68 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

09:49 May 13

भाजपा जिलाध्यक्ष की दारोगा से नोकझोंक, बोले मुझे गिरफ्तार करो

कानपुर: शहर में एक ओर जहां चौथे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में असीम उत्साह दिख रहा था, वहीं कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित कानपुर पब्लिक स्कूल में भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे की एक दारोगा से जमकर नोकझोंक हो गई. भाजपा जिलाध्यक्ष का आरोप है कि दारोगा ने पहले पत्नी से अभद्रता की, उसके बाद जब उन्होंने बात करना चाहा तो दारोगा ने उनसे भी बदतमीजी की. इसके बाद भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे का एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दारोगा और दीपू पांडे के बीच जमकर बहस होते दिख रही है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने दरोगा से कहा अगर मैंने कानून का पालन नहीं किया है तो तुम मुझे अभी गिरफ्तार करो. इसके बाद वीडियो में साफ दिख रहा है कि दरोगा उसे जगह से हटने लगता है. हालांकि बार-बार भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष दारोगा से कह रहे हैं कि आप मुझे गिरफ्तार करो. जैसे ही इस मामले की जानकारी कानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली तो वह भी जिलाध्यक्ष के समर्थन में पोलिंग बूथ पर पहुंच गए.

09:39 May 13

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने किया मतदान

शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने भी अपना वोट कास्ट किया है. शाहजहांपुर के सुदामा प्रसाद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ उन्होंने अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जनता विकास के नाम पर बीजेपी को वोट कर रही है. पिछले तीन चरणों में विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में जो विकास हुआ है. जनता उसे विकास के नाम पर मतदान कर रही है. बीजेपी की बढ़ती जीत को देखकर विपक्ष हताश है, जो दावे विपक्ष शुरुआत में कर रहा था वह सभी हवा में उड़ते दिखाई दे रहे हैं.

09:34 May 13

कानपुर में धीमा, बाकी सीटों पर लोगों में काफी उत्साह

कानपुर में सुबह 9 बजे तक 9.95 % और अकबरपुर लोकसभा सीट पर 12.17% मतदान हुआ. उन्नाव में 13.27% अभी तक मतदान हुआ है. शाहजहांपुर में अभी तक 12.35 % लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. फर्रुखाबाद में 13.15 प्रतिशत लोग सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

09:12 May 13

इटावा में भी ईवीएम खराब

इटावा: इटावा संसदीय सीट के केके डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ नंबर एक की ईवीएम खराब होने से करीब एक घंटे से अधिक समय तक मतदान नहीं हो सका. मतदान शुरू होते ही ईवीएम हुई खराब. इससे कतार में लगे मतदाताओं में देखी गई खासी नाराजगी. नई ईवीएम मशीन लगाई जाने के बाद शुरू हो सका है मतदान.

09:10 May 13

कानपुर में 29 EVM खराब, अभी तक शुरू नहीं हो सका मतदान

कानपुर: कानपुर में मतदान शुरू होने से पहले ही 29 ईवीएम दगा दे गई. मतदान शुरु होने से पहले मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब हो गई. जिसमें पनकी गंगा गंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब हो गईं. अकबरपुर लोक सभा के सपा प्रत्याशी राजाराम पाल ने कल्याणपुर विधासभा में खराब हुई ईवीएम की जानकारी ट्वीट करके चुनाव आयोग को दी. वहीं देरी से मॉक पोल होने के कारण करीब 109 बूथों पर देरी से मतदान हुआ.

07:55 May 13

मंजीरा बजाते हुए मतदान करने पहुंचे भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी

मंजीरा बजाते हुए मतदान करने पहुंचे भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी

कानपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान में कानपुर में भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी का अनोखा अंदाज दिखाई दिया. भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी अपने समर्थकों के साथ मतदान के लिए जब बूथ की ओर जा रहे थे तो उनके हाथ में मंजीरा था. भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी मंजीरा बजाते हुए मतदान करने के लिए पहुंचे. कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने हडसन पोलिंग बूथ पर किया मतदान. मेयर ने सभी शहरवासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की. कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में माथा टेक लिया बाबा शिव का लिया आशीर्वाद. कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने तिलक नगर स्तिथ नगर निगम महिला इंटर कॉलेज में किया मतदान. बोले कानपुर में पहली बार ऐसा हुआ है वोटिंग शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में लोग पहुंच गए. बाहर लोग मोदी योगी के नारे लगा रहे. उनका दावा है, कि इस बार जनता मोदी जी के नाम पर वोट देने का मन बना चुकी है. इस बार जो 400 पार का नारा है वो जरूर पूरा होगा.

06:18 May 13

ढाई करोड़ मतदाता 130 प्रत्याशियों की किस्मत का करेंगे फैसला

लखनऊ:यूपी में आज लोकसभा की 13 सीटों पर मतदान होना है. इसके साथ ही ददरौल विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान है. करीब ढाई करोड़ मतदाता 130 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. आज मतदान शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच सीट पर होगा. सभी लोकसभा क्षेत्रों से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए ईटीवी भारत के साथ जुड़े रहें.

Last Updated : May 13, 2024, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details