उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अकबरपुर Polling Updates; अकबरपुर सीट पर घाटमपुर के गांव में मतदान का बहिष्कार, तीन घंटे नहीं पड़े वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Election 2024 Fourth Phase Polling: यूपी के जनपद कानपुर देहात में आज लोकतंत्र का महापर्व है. अकबरपुर लोकसभा सीट पर मतदान के लिए 845 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है.

Etv Bharat
कानपुर देहात में मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 9:04 AM IST

Updated : May 13, 2024, 1:20 PM IST

कानपुर देहात में मतदान पर संवाददाता हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

कानपुर देहात: Election 2024 Fourth Phase Polling: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 13 मई को वोट डालने के इंतजार की घड़ी पूरी हो गई है. जनपद कानपुर देहात में जुड़ी अकबरपुर लोकसभा सीट, कन्नौज लोकसभा सीट व इटावा लोकसभा के प्रत्याशियों का भाग्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा.

जिले में कुल तीन-तीन लोकसभा के क्षेत्रों को मिलाकर कुल 845 मतदान केंद्रों पर 1173 मतदेय स्थलों में वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें कुल 1001803 मतदाता तीनों लोकसभा प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया जो शाम 6 बजे तक चलेगा.

अगर छह बजे तक मतदान केंद्र के परिसर में कोई मतदाता पहुंचकर लाइन में लग जाता है, तो उसे वोट डालने का मौका मिलेगा. लोकसभा मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए तीनों लोकसभा क्षेत्रों को 14 जोन व 102 सेक्टर में बांटा गया है. जहां पर जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.

बताते चलें कि जनपद कानपुर देहात में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान पड़ने वाली गर्मी व अन्य अनहोनी को देखते हुए, जनपद के सभी डॉक्टरों को एलर्ट कर दिया गया है. साथ ही उन्हें ड्यूटी पर सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं.

साथ ही सीएमओ डॉ. एके सिंह ने सभी सीएचसी पर तैनात डॉक्टरों को एलर्ट करते हुए उन्हें अस्पताल में ही मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि सभी 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहें.

अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सीएमओ ने बताया कि जनपद के किसी भी सीएचसी में इमरजेंसी सेवा बाधित न होने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में कोई भी लापरवाही करता है तो उस पर कार्रवाई होगी तो वहीं पर आज बीजेपी और सपा में काटे की टक्कर होने वाली है.

अकबरपुर सीट पर मतदान का बहिष्कार: इटावा लोकसभा क्षेत्र में लगने वाली जनपद की सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के गांव के लोगो ने विकास ना होने पर मतदान का वहिष्कार किया है. इसके साथ ही कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा सीट में लगने वाली घाटमपुर विधानसभा में भी चुनाव बहिष्कार देखने को मिला. घाटमपुर के जलाला में तीन घंटे बाद भी मतदान नहीं हुआ है. अधिकारी ग्रामीण मतदाताओं को मनाने में लगे हुए है. बता दें कि यहां पर बीते 22 मार्च को सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा न होने से ग्रामीणों में कड़ी नाराजगी है. ग्रामीणों ने यहां पर मतदान का बहिष्कार किया है. घाटमपुर एसडीएस, एसीपी और तहसीलदार ने पहुंचकर घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद ग्रामीण माने और ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण LIVE; मंजीरा बजाते हुए मतदान बूथ पर पहुंचे कानपुर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी

ये भी पढ़ेंःचौथे चरण का रण; 13 सीट पर आज फैसले का दिन, क्या अखिलेश यादव पत्नी डिंपल की हार का ले पाएंगे बदला

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव चौथा चरण: यूपी की 13 सीटों पर आज 2.5 करोड़ मतदाता तय करेंगे जीत और हार

Last Updated : May 13, 2024, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details