बाड़मेर.पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को बाड़मेर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है. भ्रष्ट लोगों को बीजेपी भर्ती कर रही है. बीजेपी के पास ईमानदारी की वॉशिंग मशीन है, बीजेपी में जाते ही वो उसे ईमानदार बना देती है.
दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं: गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के खाते बंद कर दिए गए. दो-दो मुख्यमंत्री जेल में बैठे हैं. अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री जेल में हैं. अमेरिका और जर्मनी ने कहा है कि देश (भारत) में क्या हो रहा है? इस देश में लोकतंत्र की स्थिति क्या बनती जा रही है? कांग्रेस के खाते बंद करने का संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी ऐतराज जताया है. कांग्रेस सत्ता में नहीं है, लेकिन कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. उसके 12 खातों को कैसे बंद कर सकते हैं? गहलोत ने कहा कि देश में जो हो रहा है वह लोकतंत्र को कमजोर और खत्म करने के लिए हो रहा है. लोकतंत्र कायम रहेगा या नहीं यह भी देश में चिंता का विषय बना हुआ है.