उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

8 सीटें, 80 उम्मीदवार, 1.44 करोड़ मतदाता; इन दिग्गजों की साख दांव पर, दो राजनीतिक घराने भी भर रहे दम - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Election 2024 First Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में यूपी में 8 सीटों पर वोटिंग होनी है. आईए जानते हैं इन 8 सीटों पर कौन-कौन से दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है. पिछले चुनाव में कौन सी सीट किसके पास थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 6:00 AM IST

हैदराबाद: Election 2024 First Phase Voting:लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में आज यानी 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. यूपी में पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. यूपी की रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना लोकसभा सीटों पर केंद्रीय मंत्री समेत कई विधायकों और राजनीतिक घरानों की साख दांव पर लगी है.

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के पास थीं 4 सीटें: पिछले चुनाव की बात करें तो इन 8 सीटों में भाजपा के पास 4 सीटें थीं. इनमें रामपुर, पीलीभीत, कैराना और मुजफ्फरनगर सीट शामिल हैं. जबकि बसपा के कब्जे में 3 सीटें थीं और एक सीट सपा के पास थी. कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं थी.

लोकसभा चुनाव 2024 में बदले गठबंधन: पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार गठबंधन में बदलाव हुए हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में सपा, बसपा और रालोद एक साथ थे. जबकि कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. लेकिन, इस बार सपा और कांग्रेस साथ-साथ हैं. रालोद भाजपा के साथ है और बसपा अकेले दम पर ताल ठोंक रही है. इसका क्या असर होगा, ये तो अब 4 जून को मतगणना में ही पता चलेगा.

इन नेताओं की साख दांव पर: मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से, योगी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद पीलीभीत से, कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, बिजनौर से एनडीए (रालोद) प्रत्याशी के रूप में उतरे मीरापुर के रालोद विधायक चंदन चौहान और नगीना से बतौर भाजपा प्रत्याशी नहटौर के विधायक ओम कुमार ताल ठोंक रहे. इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज मतदाता कर रहे हैं.

दो राजनीतिक घरानों की भी साख लगी: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में यूपी के दो राजनीतिक घराने भी दमखम दिखा रहे हैं. मतदाता उनके दमखम को भी परखेंगे. इनमें एक कैराना का चर्चित हसन परिवार है. इनकी बेटी इकरा हसन इस सीट से बतौर सपा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दूसरा घराना सहारनपुर के काजी परिवार का है. इस घराने से ताल्लुक रखने वाले इमरान मसूद पिछले दो लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद तीसरे प्रयास में संसद में दाखिल होते हैं या नहीं, यह भी कौतूहल का विषय है.

ये भी पढ़ेंः वोटर कार्ड नहीं है तो ये 12 डॉक्यूमेंट आएंगे वोट डालने में काम, आज ही खोजकर रख लीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details