अंबाला:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अंबाला में बीजेपी नेताओं के साथ चुनावी मंथन किया. इस दौरान पूर्व गृहमंत्री अनिल विज. परिवहन मंत्री असीम गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा भी बैठक में शामिल हुए. बता दें कि मनोहर लाल का एक महीने भीतर यह अंबाला कैंट का दूसरा दौरा है.
अंबाला में बोले मनोहर लाल: बैठक के बाद मनोहर लाल ने अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया की जीत का दावा किया.मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोक सभा चुनाव के नाते से जो हमारी वावस्था को लेकर मीटिंग होती है. उसी के तहत अंबाला में भी मीटिंग की गई है. अंबाला लोकसभा चुनाव अच्छे मार्जन से जीतने का भी दावा किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
दुष्यंत चौटाला पर मनोहर लाल: इस दौरान पूर्व सीएम ने हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि ऐसे ही एक बार इंदिरा गांधी ने भी नारा दिया था और उस वक्त कांग्रेस बुरी तरह से हारी थी. जिस पर मनोहर लाल ने कहा कि कुछ भी हो जो लोग विरोध में खड़े हैं उनका ऐसा कहने में कोई हर्ज नहीं है. विरोध में खड़े लोग अनाप-शनाप बोले उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हमें पता है औऱ हम 400 सीटें निश्चित रूप से जीतेंगे. जिसमें बीजेपी 370 और 30 सीटें एनडीए के घटक दल जीतेंगे.