जयपुर.जैसे-जैसे नतीजे घोषित होन के दिन नजदीक आ रहे हैं प्रत्याशियों की धुकधुकी भी बढ़ती जा रही है. निर्वाचन विभाग ने काउंटिंग की तैयारियां तेज कर दी है. प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर 19 और 26 अप्रैल को वोट डाले गए थे. अब 266 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होगा. 25 लोकसभा सीटों के लिए 27 केंद्रों पर होने वाली मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा. धारा 144 के बीच किसी तरह जुलूस या सभा की अनुमति नहीं होगी. सभी लोकसभा क्षेत्रों के साथ बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती की जाएगी. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, इसके बाद से रूझान 9 बजे से आना शुरू हो जाएंगे.
27 मतगणना केंद्रों पर होगी काउंटिंग :मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा चुनाव 2024 की 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंधी तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का गंभीरता के साथ पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके साथ मतगणना स्थल की तैयारी, मतगणना स्थल के अंदर एवं बाहर सुरक्षा इंतजाम, मतगणना दल, ईवीएम एवं पोस्टल बैलट गणना, मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी, ईटीबीपीएस की गणना को लेकर तैयारी, वीपीपैट पेपर स्लिप काउंटिंग, एवं अन्य इंतजामों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. गुप्ता ने बताया कि राज्य में 25 लोकसभा सीटों की काउंटिंग के लिए 27 मतगणना केन्द्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें सभी लोकसभा क्षेत्रों के साथ बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती की जाएगी.
पढ़ें: लोकसभा आम चुनाव : आचार संहिता में राजस्थान में रिकॉर्ड जब्ती, आंकड़ा 1106 करोड़ रुपये के पार
धारा 144 लागू, नहीं होगी जश्न मनाने की अनुमति :मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान और चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रित बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग, पुलिस बंदोबस्त, पार्किंग व्यवस्था आदि के लिए उचित प्रबंध जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर सुनिश्चित किए जाएंगे. जिला मजिस्ट्रेट की ओर से धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के अनुसार मतगणना के पश्चात विजय जुलूस, हर्ष फायरिंग, डीजे वाहन का प्रयोग, वाहन रैली आदि जैसे आयोजनों पर रोक रहेगी. गुप्ता ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर नियत समय पर सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी. सबसे पहले डाक मतों की गिनती शुरू होगी. इसके आधे घंटे बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी. पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होने से पहले अधिकृत एजेंट, उम्मीदवार को पोस्टल बैलेट के काउंटिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रों की घोषणा की जाएगी. डाक मत पत्रों की गणना के लिये लगाए गए प्रत्येक टेबल पर एक एआरओ की उपस्थिति होगी.
4 जून को 27 केंद्रों पर होगी काउंटिंग (फोटो ईटीवी भारत जयपुर) सबसे लेट बाड़मेर का परिणाम :बता दें कि राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में दोनों चरणों में कुल मतदान प्रतिशत 62.10 रहा था. इनमे से सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत सबसे चर्चित लोकसभा सीट बाडमेर में रहा था, वहां 76.05 प्रतिशत रहा था, जो पिछले 2019 के मुकाबले 3.2 फीसदी ज्यादा है. निर्वाचन विभाग की माने तो इस लिहाज से सबसे लेट परिणाम भी इसी सीट पर आएंगे. इसके बाद बांसवाड़ा लोकसभा सीट है जहां पर 74.41 फीसदी मतदान हुआ, तीसरे नम्बर पर कोटा लोकसभा सीट यहां पर 71.86 फीसदी मतदान रहा, जबकि चौथे नम्बर में झालावाड़-बारां लोकसभा सीट यहां पर 70.02 फीसदी मतदान रहा, पांचवे नम्बर पर चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट है, इस सीट पर 69.09 फीसदी मतदान हुआ था.