बदायूं में प्रत्याशी बदलने पर धर्मेंद्र यादव ने कही यह बात. संभल : आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने आशंका जताई है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में बेईमानी कर सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. वहीं अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि षड्यंत्र के तहत बीजेपी विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, मगर जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मंगलवार को बदायूं लोकसभा सीट के बबराला में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज हमारा पूरा परिवार यहां मौजूद है. हम सभी परिवार के लोग हैं. गुन्नौर समाजवादी पार्टी का परिवार है. इस मौके पर सभी ने मिलकर संकल्प लिया है कि अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे और यहां से समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया है. वर्ष 2019 में तोता घुसने के संकेत पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कभी भी कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने आशंका जताई कि भाजपा इस बार के चुनाव में भी बेईमानी कर सकती है. इसलिए वह अपने कार्यकर्ताओं को पहले से सजग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2019 में जो हार हुई थी वह स्वभाविक हार नहीं थी, बल्कि उन्हें बेईमानी से हराया गया था और बेईमानी से बीजेपी जीती थी.
चाचा शिवपाल यादव की सीट से आदित्य यादव को बदायूं लोकसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जो भी पार्टी का फैसला होगा उन्हें खुशी होगी, क्योंकि चाचा के साथ काम करने में थोड़ी हिचक रहती, लेकिन आदित्य के लिए और ज्यादा काम करेंगे. धर्मेंद्र यादव ने दावा किया कि बदायूं लोकसभा से समाजवादी पार्टी बड़े अंतराल से जीतेगी. वहीं भाजपा के 400 पार के नारे पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा पहले पुराने नारे तो पूरा करे जनता अब समझ चुकी है. जनता हर दिन नए नारे नहीं सुनना चाहती है. जनता काम देखना चाहती है. धर्मेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि समाजवादी पार्टी और विपक्ष के लोगों के विरुद्ध बीजेपी के लोग षड्यंत्र कर रहे हैं, लेकिन हर षड्यंत्र का जवाब जनता देगी. बताते चलें कि संभल जिले के गुन्नौर विधानसभा सीट का हिस्सा बदायूं लोकसभा सीट में आता है. बबराला भी गुन्नौर विधानसभा सीट का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें : पंजाब: 'आप' ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानें किन्हें मिला टिकट - AAP Candidates Second List
यह भी पढ़ें : पूर्वांचल से 72 साल में महज 6 महिलाएं ही पहुंची संसद, पार्टियां क्यों नहीं देतीं मौका, क्या है वजह - Lok Sabha Election 2024