उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- रायबरेली में राहुल गांधी की जमानत जब्त होगी - lok sabha election raebareli

योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को (Lok Sabha Election Raebareli) सदर विधानसभा क्षेत्र के महमूद सलाहपुर सेमरी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी की रायबरेली से हार और अपराधियों को लेकर हमले किए.

योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह.
योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 11:02 PM IST

सुल्तानपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र की सभा में दयाशंकर सिंह. (Video Credit- Etv Bharat)

सुल्तानपुर :लोकसभा चुनाव 2024 में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. कई राजनीतिक दलों के नेता प्रचार के लिए जिले में पहुंच रहे हैं. आगामी 25 मई को जिले की सीट पर मतदान होना है. इसी कड़ी में सोमवार को मंत्री दयाशंकर सिंह ने मौजूदा सांसद मेनका गांधी के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र के महमूद सलाहपुर सेमरी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान दयाशंकर सिंह ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए पहले अपराधियों का बोलबाला था. इसके बाद राहुल गांधी की जमानत जब्त होने की घोषणा कर दी.


राहुल की रायबरेली में होगी जमानत जब्त : मंत्री दयाशंकर ने कहा कि इस बार मोदी की सुनामी बह रही है. 400 पार का नारा है और उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें हम लोगों को मिलने वाली हैं. पिछली बार कांग्रेस को एक सीट मिली थी. राहुल बाबा को स्मृति ईरानी ने हराया, तो वो केरल के वायनाड चले गए और केरल से आए तो रायबरेली से गुपचुप तरीके से नॉमिनेशन कर दिया. कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि इतने वर्षों के बाद भी अमेठी-रायबरेली और सुल्तानपुर में एक नेता नहीं बना पाए. आप देखेंगे कि रायबरेली में राहुल गांधी की जमानत जब्त होने वाली है.


भगवान को नहीं मानते थे राहुल:दयाशंकर सिंह ने रायबरेली में राहुल गांधी के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना पर भी कटाक्ष किया. मीडिया से बातचीत में दयाशंकर ने कहा कि अब राहुल गांधी को भगवान याद आ रहे हैं, ये अच्छी बात है. भगवान इनको सद्बुद्धि दे रहे हैं, क्योंकि ये भगवान को मानते नहीं थे. कहते थे राम हैं ही नहीं. देवी देवता है ही नहीं. जेपी नड्डा के बयान हमें आरएसएस की जरूरत नहीं पर कहा सभी आरएसएस के कार्यकर्ता हैं और आरएसएस से निकले हुए लोग हैं. आरएसएस के दिशा निर्देश पर हम लोग कार्य करते हैं.

यह भी पढ़ें : सपा के मनोज पांडे की जनसभा में आज रायबरेली पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह और नड्डा - Amit Shah Public Meeting

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछे 5 सवाल, कहा- पांच साल में रायबरेली कितनी बार आए? ट्रिपल तलाक, राम मंदिर पर क्लियर करें स्टैंड - Amit Shah In Rae Bareli

ABOUT THE AUTHOR

...view details