सुल्तानपुर :लोकसभा चुनाव 2024 में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. कई राजनीतिक दलों के नेता प्रचार के लिए जिले में पहुंच रहे हैं. आगामी 25 मई को जिले की सीट पर मतदान होना है. इसी कड़ी में सोमवार को मंत्री दयाशंकर सिंह ने मौजूदा सांसद मेनका गांधी के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र के महमूद सलाहपुर सेमरी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान दयाशंकर सिंह ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए पहले अपराधियों का बोलबाला था. इसके बाद राहुल गांधी की जमानत जब्त होने की घोषणा कर दी.
राहुल की रायबरेली में होगी जमानत जब्त : मंत्री दयाशंकर ने कहा कि इस बार मोदी की सुनामी बह रही है. 400 पार का नारा है और उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें हम लोगों को मिलने वाली हैं. पिछली बार कांग्रेस को एक सीट मिली थी. राहुल बाबा को स्मृति ईरानी ने हराया, तो वो केरल के वायनाड चले गए और केरल से आए तो रायबरेली से गुपचुप तरीके से नॉमिनेशन कर दिया. कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि इतने वर्षों के बाद भी अमेठी-रायबरेली और सुल्तानपुर में एक नेता नहीं बना पाए. आप देखेंगे कि रायबरेली में राहुल गांधी की जमानत जब्त होने वाली है.