दौसा. राजस्थान में दौसा लोकसभा की भाजपा सामाजिक प्रवास प्रभारी और पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा शनिवार को दौसा पहुंचीं, जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं सहित महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. बैठक के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है. एक बार फिर से प्रदेश में 25 लोकसभा सीटें लाकर हम हैट्रिक लगाएंगे.
कांग्रेस से भाजपा में आए नेता पूरे सनातनी हो गए हैं : शुमन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का 'टाइटैनिक जहाज' आधा डूब गया है. ये लोग जिस जहाज पर चढ़कर नेतागिरी कर रहे हैं, उसमें इनको देखना चाहिए कि कांग्रेसी बचे भी हैं या नहीं. हर रोज पूरा का पूरा जत्था भाजपा में विलय हो रहा है. जो लोग कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं, वो सभी भाजपा के रीति-नीति से प्रभावित होकर पूरे सनातनी हो गए हैं. इसलिए दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल को सोचना चाहिए कि जिस नाव पर वो खड़े हैं, वहां वो कितनी देर खड़े रह पाएंगे.
राजस्थान के लोगों ने सर तन से जुदा का दर्द झेला है : वहींं, उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश में गरीब, किसान, महिला और युवा 4 ही जातियां हैं, लेकिन देश की आजादी के बाद देखा जाए तो जात-पात की बात, हिंदू-मुस्लिम की बात सिर्फ कांग्रेस करती थी. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेसी कभी टोपी पहन लेते हैं, कभी जनेऊ पहन लेते हैं, कभी मंदिर में ढोक लगाते हैं तो कभी कहीं जाते हैं. कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की ऐसी पराकाष्ठा की, जिससे राजस्थान प्रदेश के लोगों ने 'सर तन से जुदा' जैसा दर्द भी झेला है. जबकि भाजपा ने सीता और सलमा में कभी कोई अंतर नहीं समझा और ट्रिपल तलाक कानून लाकर हमने ये करके दिखाया. इसके कारण मुस्लिम महिलाएं भाजपा का समर्थन करती हैं.