उदयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने शनिवार को अपने उदयपुर स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास ने आज अपनी चुनावी पारी से रिटायरमेंट लेने का सार्वजनिक एलान कर दिया. चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि उन्होंने अब चुनाव लड़ना छोड़ दिया है.
गिरिजा व्यास ने दिया बड़ा बयान :मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में स्थिर रहेंगी और हमेशा संगठन के लिए काम करती रहेंगी. गिरिजा व्यास ने कहा कि वह पुरानी हो गई हैं. आपको बता दें कि गिरिजा व्यास कांग्रेस सरकार के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं. राज्य और केंद्र में कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. गिरिजा व्यास केंद्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, पीसीसी चीफ भी रह चुकी हैं. गिरिजा व्यास का कहना है कि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को देखकर उनका मन भी दुखी होता है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में गिरिजा व्यास के रूप में एक और कांग्रेस की बड़ी नेता चुनावी मैदान से दूर हो गई हैं.