उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर सपा को लगा झटका, एनपी कुशवाहा ने थामा भाजपा का दामन, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता - CM Yogi Adityanath in Kushinagar - CM YOGI ADITYANATH IN KUSHINAGAR

यूपी के कुशीनगर जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath in Kushinagar) पहुंचे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता एनपी कुशवाहा ने भाजपा का दामन थामा.

कुशीनगर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
कुशीनगर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 10:12 PM IST

कुशीनगर : जिले में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति, विकास कार्यों, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मजबूत नेतृत्व से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के नेता एनपी कुशवाहा ने भाजपा का दामन थाम लिया. शुक्रवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में एनपी कुशवाहा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनपी कुशवाहा का केसरिया पट्टा देकर स्वागत किया. इस अवसर पर गोरखपुर के निवर्तमान सांसद रवि किशन, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, सहित उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री, एवं संगठन के लोग उपस्थित रहे. एनपी कुशवाहा के साथ बीएसपी से नगर पालिका पडरौना के चेयरमैन प्रत्याशी रहे सतीश कुशवाहा, सपा जिला कार्य समिति के सदस्य पारस नाथ कुशवाहा ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने एनपी कुशवाहा का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से निश्चित ही हमें मजबूती मिलेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार तथा कुशीनगर में आठ लाख पार का लक्ष्य को हासिल करेंगे.

एनपी कुशवाहा के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर विधायक पीएन पाठक, विवेकानंद पाण्डेय, विनय प्रकाश गोंड, मोहन वर्मा, सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, डॉ असीम राय, मनीष जायसवाल, जिला महामंत्री सुदर्शन पाल, राणा प्रताप राव, संतोष दत्त राय, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, विजय कुमार शुक्ल, विनोद भारती, रमेश सिंह, मनोज जायसवाल, दिवाकर मणि त्रिपाठी, एडवोकेट सीता सिंह, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, रामगोपाल गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, रामसागर कुशवाहा, बलिराम यादव, बाबू नंदन सिंह, डॉ सीमा गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी, विश्वरंजन कुमार आनन्द, आईटी विभाग जिला संयोजक नमो नारायण मौर्य, सोशल मीडिया जिला संयोजक शुभम दीक्षित ने पार्टी में स्वागत करते हुए एनपी कुशवाहा को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें : AAP की महिला योजना पर लग सकता है बीजेपी का ग्रहण, पार्षद रवींद्र सिंह नेगी ने दर्ज कराई शिकायत - BJP Filed Complaint AAP Scheme

यह भी पढ़ें : औरैया में शिवपाल यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- बिना रुपए के तहसीलों में भी नहीं सुनते लेखपाल - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details