मुंगेली:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चुनावी प्रचार के लिए मुगेली के पथरिया पहुंचे. चुनावी सभा का आगाज करते हुए सीएम ने कहा कि तोखन साहू एक मेहनती प्रत्याशी हैं उनको जिताने का काम करिए. बिलासपुर में कमल खिलेगा तो दिल्ली में पीएम मोदी की सरकार बनेगी. जनता से अपील करते हुए साय ने कहा, बीजेपी के दस सालों की तुलना आप कांग्रेस के दस सालों की सरकार से करेंगे तो आपको पता चलेगाा कि हमने क्या काम किया. साय ने कहा कि स्वास्थ्य से लेकर देश की सुरक्षा तक में मोदी के शासन में सुधार हुआ. सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकाल में सिर्फ घोटाले हुए.
'चुनाव में राहुल गांधी बेअसर':सीएम ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी चुनाव में पूरी तरह से बेअसर हो गए हैं. जहां जहां वो जाते हैं कांग्रेस का बंटाधार हो जाता है. कांग्रेस पार्टी पर सीएम ने भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया. साय ने कहा कि कांग्रेस की जब प्रदेश में सरकार बनी तो उसने 36 वादे जनता से किए थे. कांग्रेस के किए एक भी वादे पूरे नहीं हुए. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि सिर्फ पांच साल में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया.