जयपुर.राजस्थान में पहले और दूसरे चरण के बाद सभी 25 सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. प्रदेश में चुनावी शोर खत्म होने के बाद भाजपा अपने वरिष्ठ नेताओं को अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान सौंप रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से ही पश्चिम बंगाल और झारखंड के तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम भजन लाल कोलकाता, धनबाद और रांची में नामांकन कार्यक्रम और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
मारवाड़ियों को साधेंगे : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए सुबह 7:15 पर रवाना हो गए. वहां सीएम कोलकाता में श्रीरामपुर लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो और नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. बाद में मारवाड़ी समाज और मारवाड़ी उद्योगपतियों के सम्मेलन में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री मंगलवार को कोलकाता से झारखंड के रांची जाएंगे. वहां धनबाद में भाजपा उम्मीदवार के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद प्रत्याशी बुलू महतो के समर्थन, में जनसभा को संबोधित करेंगे. बुधवार 1 मई को मुख्यमंत्री भजनलाल झारखंड के हजारीबाग में लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में जनसभा एवं नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे, उसी दिन शाम को वो जयपुर लौटेंगे.
पढ़ें: राजस्थान भाजपा के 150 नेता अब दूसरे राज्यों में संभालेंगे मोर्चा, सीएम भजनलाल और सीपी जोशी को मिली ये जिम्मेदारी - Lok Sabha Election 2024
ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 7 बज कर 15 मिनट पर जयपुर से कोलकाता के लिए रवाना
- सुबह 10.00 बजे श्रीरामपुर लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो, हुगली में नामांकन सभा में होंगे शामिल
- दोपहर 4.00 बजे रिशरा (श्रीरामपुर लोकसभा) में मारवाड़ी समाज एवं मारवाड़ी उद्योगपतियों से संवाद करेंगे
- 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 09.10 बजे कोलकाता से झारखंड के लिए रवाना
- मंगलवार सुबह 11.00 बजे धनबाद में नामांकन कार्यक्रम शामिल होंगे
- सुबह 11.50 बजे गोल्फ ग्राउंड में लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो के समर्थन में जनसभा करेंगे
- दोपहर 2.30 बजे धनबाद में प्रबुद्धजन सम्मेलन और संवाद कार्यक्रम के साथ प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में शामिल होंगे.
- शाम 06.45 बजे हरमू (रांची) में मारवाड़ी धर्मशाला में प्रबुद्धजन सम्मेलन में संवाद करेंगे
- शाम 7. 45 बजे हरमू (रांची) में प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन करेंगे
- 1 मई को 12.40 बजे रांची से हजारीबाग के लिए रवाना होंगे
- बुधवार को दोपहर 01.20 बजे टार्जन मैदान में प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में जनसभा
- बुधवार को दोपहर 3.50 बजे रांची से जयपुर के लिए रवाना होंगे