मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में बीजेपी में अंदरूनी कलह और तेज तो कांग्रेस में पलायन का सिलसिला शुरू - lok sabha election 2024

Lok Sabha Election 2024 Chhindwara : मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में कौन बाजी मारेगा, ये तो भविष्य के गर्त में है लेकिन बीजेपी व कांग्रेस यहां कई चुनौतियों से जूझ रही हैं. जहां बीजेपी में अंदरूनी कलह है तो कांग्रेस में पहली बार पलायन का दौर शुरू हुआ है.

Lok Sabha Election 2024 Chhindwara
छिंदवाड़ा में बीजेपी में अंदरूनी कलह और तेज तो कांग्रेस में पलायन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 10:48 AM IST

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी व कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने अपने वर्तमान सांसद नकुल नाथ पर फिर भरोसा जताया है तो भाजपा ने दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके विवेक बंटी साहू पर फिर दांव खेला है. दोनों दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने चेहरे तो जाहिर कर दिए लेकिन दोनों को अपनों की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी में गुटबाजी चरम पर तो कांग्रेस से नेताओं का पलायन शुरू हो गया है.

छिंदवाड़ा में कांग्रेस व बीजेपी में समस्याएं कम नहीं

भाजपा को कांग्रेस से मुकाबला करने के साथ ही पार्टी में जारी गुटबाजी से भी जूझना पड़ रहा है. वहीं कांग्रेस को पार्टी से अपनों नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने के झटके झेलने पड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव जीतने का दम भर रहे दोनों दलों ने अब तक गुटबाजी और पलायन रोकने की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाए. बीजेपी में टिकट पाने की कतार में एक दर्जन से अधिक दावेदार थे. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में टिकट से वंचितों का भी एकगुट दिखाई पड़ सकता है. भाजपा में गुटबाजी सड़क पर आ चुकी है.

छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू

बीजेपी में बीते 4 साल से गुटबाजी, अब हालात और बिगड़े

छिंदवाड़ा में भाजपा में बीते चार साल से गुटबाजी है. एक गुट जिला संगठन से जुड़ा हुआ है तो दूसरा गुट वरिष्ठ नेताओं की सरपरस्ती में अडिग है. नगर निगम चुनाव में दोनों गुटों ने एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा में गुटबाजी चरम पर रही. टिकट कटवाने से लेकर हरवाने तक में दोनों गुटों ने खुलेआम अपनी भूमिका निभाई. परिणामों के बाद फिर शिकवा शिकायतों का दौर चला. आरोप-प्रत्यारोप के साथ नेता सड़क पर आ गए थे.

छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ

ALSO READ:

बंटी का मोदी जाप: छिंदवाड़ा में कमलनाथ से मिलती है हार, अबकी बार मोदी के नाम पर करेंगे आर या पार

दो बार कमलनाथ से हारे, अब बेटे नकुलनाथ से होगा विवेक बंटी साहू का मुकाबला, क्या पलटेगा पांसा

छिंदवाड़ा में पहली बार कांग्रेस नेताओं ने छोड़ी पार्टी

वहीं, कांग्रेस में पहली बार पलायन का ऐसा दौर देखने को मिल रहा है. विधानसभा चुनाव में सातों सीट पर परचम लहराने वाली कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं के पलायन का सामना करना पड़ रहा है. अब तक करीब 100 नेता भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं. यह सिलसिला अभी और जारी रहने वाला है. पलायन ऐसा कि अब तक दो जनपद अध्यक्ष, एक नगरपालिका की सत्ता और नगरनिगम में अल्पमत की स्थिति बन गई है. पूर्व विधायक से लेकर पार्षद, सरपंच तक कांग्रेस को बाय-बाय कर चुके हैं. आने वाले दिनों में जिला पंचायत में भी पलायन का असर दिखाई पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details