लखनऊ : लोकसभा चुनाव की तैयारी को जिला स्तर पर तेज करने और अंतिम रूप देने के उद्देश्य से केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंची है. केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में टीम गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची थी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करके दिशा-निर्देश दिए थे.
इसी कड़ी में केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी नोडल अधिकारियों के साथ ही सभी जिलों के जिलाधिकारी मंडल के कमिश्नर पुलिस विभाग के अधिकारी एडीजी आईजी डीआईजी, पुलिस अधीक्षक शामिल रहेंगे. इन सभी अफसरों के साथ आज की बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, निष्पक्ष चुनाव कराने, पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा.