अजमेर.भारतीय जनता पार्टी ने अजमेर लोकसभा सीट से भागीरथ चौधरी को दोबारा से मैदान में उतारा है. चौधरी अजमेर लोकसभा सीट से सांसद हैं. हालांकि, चौधरी ने अपने गृह क्षेत्र किशनगढ़ से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन वह हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भागीरथ चौधरी को दोबारा टिकट देकर उन पर भरोसा जताया है. अजमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी से भागीरथ चौधरी के नाम का ऐलान होते ही बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक उनके निवास पर जुटे और फूलों की माला पहनाकर उन्हें बधाई दी.
भागीरथ चौधरी ने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला को रिकॉर्ड सवा चार लाख मतों से हराया था. भागीरथ चौधरी को दोबारा टिकट देकर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. दरअसल अजमेर लोकसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य है. ऐसे में यह तो तय था कि बीजेपी अजमेर लोकसभा सीट से जाट चेहरे को ही उम्मीदवार बनाएगी. मगर भागीरथ चौधरी को दोबारा टिकट मिलेगा इसकी संभावना कम नजर आ रही थी. दरअसल बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी को मैदान में उतारा था. चौधरी अपने गृह क्षेत्र में नही जीत पाए बल्कि तीसरे स्थान पर रहे थे. ऐसे में विधानसभा चुनाव में उनकी हार को देखते हुए अजमेर लोकसभा चुनाव में उनके टिकट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. अजमेर सीट से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम प्रबलता के साथ सामने आया था, लेकिन पुनिया को हरियाणा प्रभारी बनाकर भेज दिया गया था. ऐसे में भागीरथ चौधरी के नाम की फिर से चर्चा होने लगी. दरअसल अजमेर लोकसभा क्षेत्र में भागीरथ चौधरी जाट समाज का एक बड़ा चेहरा है. यही वजह है कि क्षेत्र में जातिगत आंकड़ों को साधते हुए भागीरथ चौधरी पर फिर से बीजेपी ने दांव लगाया है.