झांसी :झांसी में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है. नामांकन भी तीन दिनों से चल रहा है. इसके बावजूद अभी तक यहां से बसपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इससे बसपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने खुद को नजरबंद कर लिया है. भाजपा और I.N.D.I अलायंस के प्रत्याशी की घोषणा हो चुकी है. एक से दो दिनों में नामांकन भी होना है. बसपा ने झांसी में पिछले सप्ताह प्रत्याशी बनाने के बाद हटा दिया था. जिलाध्यक्ष को बदलने के साथ बुंदेलखंड प्रभारी के अधिकार भी सीमित कर दिए थे. ऐसे में कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है. इससे उन्होंने खुद को नजरबंद कर लिया है. पार्टी ने कुशवाहा समाज से किसी दावेदार को टिकट देेने की जिद छोड़ दी है. संभावना है कि पार्टी अब साहू या पाल समाज का प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है. सोमवार की शाम तक प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है.
राकेश कुशवाहा को टिकट मिलने के बाद जिस तरह से पार्टी में खेमेबाजी हुई, वह सबके सामने है. संगठन में लगातार बदलाव कर पार्टी असमंजस में दिखी. पार्टी ने बुंदेलखंड के बड़े नेता लालाराम अहिरवार पर कार्रवाई की. बाद में फिर उन्हें झांसी मंडल का प्रभार सौंप दिया. दो खेमों में बंटी पार्टी को एक भी खेमा कुशवाहा समाज का प्रत्याशी नहीं दे सका. एक दिया भी, तो उस पर सपा से नजदीकी होने का आरोप लग गया.