जितेंद्र गोठवाल ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur) जयपुर. प्रदेश में भले ही लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो गए हों, लेकिन राजनेताओं के बयान लगातार जारी हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के नेता एक दूसरे पर बयानों के जरिए हमला बोल रहे हैं. दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और खंडार विधानसभा से विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो कोई नेता, ना नीति और ना ही नियत है, सिर्फ आलाकमान को खुश करने में जुटे हैं. देश की जनता मानती है कि भारत के सम्मान के लिए और गरीबों के उत्थान के लिए पीएम मोदी जरूरी है.
आलाकमान के आदेशों की पालना में जुटे : जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत क्या बोलते हैं, यह स्वयं उन्हें नहीं पता. वहीं, डोटासरा तो आलाकमान के आदेशों की पालना में जुटे हुए है. कांग्रेस के नेताओं के पास ना तो कोई विजन है और ना ही कोई सोच. ऐसे में जब कांग्रेसी नेताओं के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा तो वे अनर्गल बयान दे रहे हैं. गोठवाल ने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत भाजपा के 400 पार के नारे पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि उन्हें यह नहीं पता कि यह नारा जनता के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है.
पढ़ें :गहलोत की भविष्यवाणी, मोदी की गारंटी बनेगी भाजपा के हार का कारण - Ashok Gehlot Big Statement
देश की जनता मानती है कि भारत के सम्मान के लिए और गरीबों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूरी हैं. ऐसे में उनका 400 पार का नारा आमजन का विश्वास है. इसलिए यह 400 पार का नारा भाजपा के लिए ध्येय वाक्य है. जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तो आलाकमान को खुश करने में जुटे हुए हैं. वे केवल आलाकमान के आदेशों की पालना में लगे हुए है. इनका स्वयं का कोई विजन नहीं है. प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार में डोटासरा ने क्या किया था, यह प्रदेश की जनता को याद है. कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार 5 साल तक आपसी झगड़ों में ही उलझी रही. प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई थी, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार किए जा रहे थे.
वहीं, पेपरलीक कर लाखों युवाओं के भविष्य के साथ जो कुठाराघात कांग्रेस सरकार ने किया था वो प्रदेश की जनता को याद है. भाजपा की 5 माह की भजनलाल सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत करते हुए एंटी गैंगस्टर फोर्स का गठन किया. 77 पेपरलीक माफियाओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया. वहीं, दूसरी ओर अवैध बजरी खनन माफियाओं पर नकेल कसी गई.
8 राज्यों में 136 नेताओं ने संभाला मोर्चा : भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि भाजपा की 5 माह की भजनलाल सरकार के कार्याें की देशभर में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है. प्रदेश भाजपा के 136 नेता देशभर के 8 राज्यों में लोकसभा चुनावों के प्रचार की कमान संभाल रहे हैं. इन कार्यकर्ताओं को जहां जिस प्रांत, बूथ, विधानसभा या लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई, वहां पूर्ण समर्पण के साथ भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में विश्वास है. इससे भाजपा 400 पार के संकल्प को पूरा करेगी.
कांग्रेसी नेता कम मतदान के प्रतिशत को देखकर खुश हो रहे हैं, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन की नहीं है. मतदान की कतार में खड़ा 90 प्रतिशत मतदाता भाजपा का है. देश में भाजपा तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी और देश में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में बेहतर कार्य होंगे. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के 400 पर के नारे पर सवाल उठाते कहा था कि अब उनके नारे को जनता अस्वीकार कर चुकी है. मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं रहा. वहीं, कांग्रेस प्रदेश गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि राजस्थान में भाजपा किसी भी सीट पर 5 लाख जैसे बड़े मार्जिन जीत हासिल नहीं करेगी.