जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने अभी तारीखों का एलान नहीं किया, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी सहित तमाम राजनीतिक दलों ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर रखी है. बीजेपी और कांग्रेस की बात करें तो ऐसा लग रहा है कि बीजेपी कांग्रेस से दो कदम आगे चल रही है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार करने के साथ चुनावी घोषणा पत्र को लेकर आम जन तक पकड़ मजबूत करने में जुट गई है.
इसके लिए पार्टी ने 'विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान' की शुरुआत किया है. किसान ग्राम यात्रा, युवा चौपाल, नारी शक्ति वंदन अभियान के साथ आम जनता से डिजिटल माध्यम से सुझाव लेगी. बीजेपी 2047 तक विकसित भारत कैसे बने इसको लेकर सुझाव ले रही है. सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी एलईडी वैन, डिजिटल और सुझाव पेटी के माध्यम से आम जनता से चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेगी.
2047 तक विकसित भारत के लिए सुझाव : चुनाव समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि तीसरी बार मोदी सरकार के घोषणा पत्र को लेकर सभी वर्गों से सुझाव अलग अलग माध्यम से लिए जायेंगे. घोषणा पत्र को लेकर एक कार्यशाला 26 फरवरी को दिल्ली में हो चुकी है. राष्ट्रीय कार्यशाला में जो निर्देश मिले इसी के अनुरूप प्रदेश में सुझाव लिए जायेंगे. 2047 तक विकसित भारत कैसे बने और प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे टर्म में तीसरी लार्जेस्ट इकोनामी इंडिया कैसे बने इसको लेकर आम जनता से सुझाव लिए जाएंगे. मेघवाल ने कहा कि ऐसे बहुत से मुद्दे रहेंगे. विरासत भी रहेगा और विकास भी रहेगा, जो केंद्र की मोदी सरकार को पूरा करना है.
बता दें कि जिस तरह से बीजेपी ने इस मिशन 24 में एनडीए 400 का नारा दिया है, उसे पूरा करने के लिए घोषणा पत्र में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाएगा. सूत्रों की मानें तो बीजेपी घोषणा पत्र में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' की राशि में बढ़ोतरी का वादा कर सकती है. इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड का दायरा बढ़ाने का भी वादा शामिल किया जा सकता है और इसपर कुछ नए और बेहतरीन इंसेंटिव देने का संकल्प भी जताया जा सकता है. वहीं, आधी आबादी के लिहाज से पार्टी महिलाओं से जुड़ी केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने का वादा कर सकती है और उनके लिए कोई नई योजना लॉन्च करने का भी संकल्प जता सकती है.