राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सतीश पूनिया बोले- नरेंद्र मोदी की शक्ति हैं 140 करोड़ देशवासी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, श्रीगंगानगर में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया युवा सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों के सहयोग और समर्थन से तीसरी बार मोदी पीएम बनेंगे.

BJP Leader Satish Poonia
BJP Leader Satish Poonia

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 9:19 PM IST

श्रीगंगानगर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा राज्य के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया बुधवार को एक दिवसीय श्रीगंगानगर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने श्रीगंगानगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान मेघवाल के समर्थन में जनसंपर्क किया. साथ ही युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित किया.

तीसरी बार मोदी बनेंगे पीएम : इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार का लक्ष्य लेकर भाजपा चल रही है. 140 करोड़ देशवासियों के सहयोग और समर्थन से तीसरी बार राष्ट्र के प्रधान सेवक के पद पर नरेंद्र मोदी बैठेंगे. इसमें कोई संशय नहीं है. किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सतपाल कासनियां के नेतृत्व में महियांवाली में आयोजित किसान चौपाल को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसान वर्ग के लिए सबसे अधिक काम किया है. किसान की आय को दोगुना करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. महिलाओं को सबसे अधिक फायदा पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है.

पढ़ें. विदेश मंत्री बोले- पीएम मोदी के पास अगले 25 सालों का विजन, कैलाश मानसरोवर यात्रा पर कही बड़ी बात

राष्ट्र का स्वाभिमान लौटाया :उन्होंने कहा कि भाजपा में परिश्रम संकल्प और निष्ठा का अपना एक अलग महत्व है. ईमानदारी से अगर सामान्य मानव भी विश्लेषण करेगा तो भाजपा सरकारों के मुकाबले कांग्रेस का काम शून्य ही नजर आएगा. राम मंदिर निर्माण और धारा 370 को हटाकर नरेंद्र मोदी ने देश का जमीर जगाया है और राष्ट्र का स्वाभिमान लौटाया है. पूनिया ने कहा कि भाजपा राजस्थान की सभी 25 सीटें बड़े अंतर से जीतेगी. 19 अप्रेल को सब काम छोड़कर राष्ट्रहित के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें. इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, सांसद निहालचंद, श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details