श्रीगंगानगर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा राज्य के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया बुधवार को एक दिवसीय श्रीगंगानगर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने श्रीगंगानगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान मेघवाल के समर्थन में जनसंपर्क किया. साथ ही युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित किया.
तीसरी बार मोदी बनेंगे पीएम : इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार का लक्ष्य लेकर भाजपा चल रही है. 140 करोड़ देशवासियों के सहयोग और समर्थन से तीसरी बार राष्ट्र के प्रधान सेवक के पद पर नरेंद्र मोदी बैठेंगे. इसमें कोई संशय नहीं है. किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सतपाल कासनियां के नेतृत्व में महियांवाली में आयोजित किसान चौपाल को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसान वर्ग के लिए सबसे अधिक काम किया है. किसान की आय को दोगुना करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. महिलाओं को सबसे अधिक फायदा पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है.