राजसमंद.भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव किसी व्यक्ति का चुनाव नहीं. यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का चुनाव है. सत्य और स्वाभिमान का चुनाव है. हमें सत्य का चुनाव करना है, तभी श्रेष्ठ का चुनाव होगा. फरारा महादेव के दर्शनोपरांत पंचायत में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महिमा कुमारी ने ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि दशकों बाद इस देश के स्वाभिमान ने अपने गौरव का एहसास कराया है. हम इस एहसास को यहीं समाप्त नहीं कर सकते. हमें भाजपा को एक बार फिर से सत्ता में लाकर पीएम मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है. भाजपा के लिए सत्ता सिर्फ सेवा का साधन मात्र है. फरारा, पुठोल, केलवा, खटामला आदि पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया.
पढ़ें.महिमा कुमारी मेवाड़ बोलीं- विकसित भारत का सपना हम सभी को मिलकर पूरा करना है
अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर की पुष्पवर्षा :प्रातः 8 बजे भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 100 फिट रोड स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पवर्षा कर जनसंपर्क का आगाज किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारत के चिंतक, समाज सुधारक और भारत रत्न थे. इस अवसर जन प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
धोइंदा में किन्नर द्वारा संचालित गौशाला का किया निरीक्षण :जनसंपर्क के दौरान महिमा कुमारी नगर के धोइंदा स्थित गौशाला में पहुंच कर गौमाता और गौवत्स के लिए सेवाकार्य करते हुए गौशाला की प्रशंसा की. इस गौशाला की विशेषता यह है कि किन्नर समुदाय की मुखिया पारसमणी की ओर से इस गौशाला का संचालन किया जा रहा है.