उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित के घर पधारे BJP के 'राम', खाना खाया; महिलाओं ने आरती उतारी और फूल बरसाए - Lok sabha election 2024

मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल (Lok sabha election 2024) एक महिला के घर वोट मांगने पहुंचे तो महिला ने द्वार पर पहले गोविल की आरती उतारी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 9:00 PM IST

मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने दलित बस्तियों में मांगे वोट

मेरठ : पश्चिमी यूपी में इन दिनों पूरी तरह से चुनावी बयार बह रही है. दूसरे चरण में मेरठ में भी मतदान होना है. भाजपा के प्रत्याशी रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल शनिवार को दलित बस्तियों में पहुंचे और उन्होंने वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने दलित के घर में भोजन भी किया. वहीं, उनका भव्य स्वागत किया गया. महिलाओं ने उनकी आरती भी उतारी.

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी व बहुचर्चित टीवी सीरियल रामायण के "राम" अरुण गोविल शहर के ब्रह्मपुरी के भगवतपुरा इलाके में अपने लिए मतदान की अपील करने पहुंचे. इस मौके पर वह कई दलित परिवारों के यहां भी पहुंचे. महिलाओं ने अरुण गोविल को अपने बीच पाकर मंगल गीत गाए गये, वहीं, उनकी आरती भी उतारी. महिलाओं ने अपने घर में प्रवेश के दौरान अरुण गोविल की आरती उतारकर घर में प्रवेश कराया. अरुण गोविल ने एक घर में पहुंचकर भोजन भी ग्रहण किया. इस दौरान रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भगवतपुरा इलाके में वाल्मीकि परिवार में बैठकर भोजन किया तो बाहर लोग भगवान श्री राम के जयकारे लगाते रहे.

भगवतपुरा इलाके में अपने बीच भाजपा प्रत्याशी को देखकर लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली, साथ ही उन्हें भोजन भी कराया. अरुण गोविल ने लोगों के घर जाकर अपने लिए वोट मांगे. लोगों के बीच पहुंचकर अरुण गोविल ने सभी का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में फिर एक बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें, इसके लिए सभी उनका साथ दें. अरुण गोविल ने कहा कि वह इतना प्रेम पाकर अभिभूत हैं.

यह भी पढ़ें : अरुण गोविल ने जारी किया भावुक वीडियो, बोले- प्रभु ने मेरी जन्मभूमि मेरठ का ऋण उतारने का दिया अवसर - Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें : बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में हंगामा, स्थानीय लोगों ने गाड़ी रोक कर की नारेबाजी - Lok Sabha Election

Last Updated : Apr 13, 2024, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details