मेरठ : पश्चिमी यूपी में इन दिनों पूरी तरह से चुनावी बयार बह रही है. दूसरे चरण में मेरठ में भी मतदान होना है. भाजपा के प्रत्याशी रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल शनिवार को दलित बस्तियों में पहुंचे और उन्होंने वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने दलित के घर में भोजन भी किया. वहीं, उनका भव्य स्वागत किया गया. महिलाओं ने उनकी आरती भी उतारी.
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी व बहुचर्चित टीवी सीरियल रामायण के "राम" अरुण गोविल शहर के ब्रह्मपुरी के भगवतपुरा इलाके में अपने लिए मतदान की अपील करने पहुंचे. इस मौके पर वह कई दलित परिवारों के यहां भी पहुंचे. महिलाओं ने अरुण गोविल को अपने बीच पाकर मंगल गीत गाए गये, वहीं, उनकी आरती भी उतारी. महिलाओं ने अपने घर में प्रवेश के दौरान अरुण गोविल की आरती उतारकर घर में प्रवेश कराया. अरुण गोविल ने एक घर में पहुंचकर भोजन भी ग्रहण किया. इस दौरान रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भगवतपुरा इलाके में वाल्मीकि परिवार में बैठकर भोजन किया तो बाहर लोग भगवान श्री राम के जयकारे लगाते रहे.