जयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की समय सीमा खत्म होने से ठीक पहले कांग्रेस ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर अपने पत्ते खोल दिए हैं. इस सीट पर अर्जुन बामनिया को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, उनके नाम की कोई सूची जारी नहीं की गई है. बल्कि सीधे सिंबल भेजकर उन्हें नामांकन दाखिल करने को कहा गया है. दरअसल, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस की मंशा भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) से गठबंधन करने की थी और इसे लेकर आखिरी समय तक जद्दोजहद जारी रही. लेकिन बात नहीं बनी तो कांग्रेस ने अब अर्जुन बामनिया को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है.
बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला: कांग्रेस की ओर से अर्जुन बामनिया को प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही अब बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है. भाजपा ने इस सीट पर कांग्रेस छोड़कर आए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को टिकट दिया है. जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी के टिकट पर राजकुमार रोत चुनावी मैदान में हैं. अब अर्जुन बामनिया का टिकट फाइनल होने से इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है.