राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने आखिरी समय पर अर्जुन बामनिया पर खेला दांव, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला - ARJUN BAMANIYA - ARJUN BAMANIYA

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की समय सीमा खत्म होने से ठीक पहले कांग्रेस ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर अपने पत्ते खोल दिए हैं. इस सीट पर कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी के बीच समझौते की बात नहीं बनने पर कांग्रेस ने अर्जुन बामनिया को चुनावी मैदान में उतारा है. अब यहां त्रिकोणीय मुकाबला होगा.

अर्जुन बामनिया पर खेला दांव
अर्जुन बामनिया पर खेला दांव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 2:22 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की समय सीमा खत्म होने से ठीक पहले कांग्रेस ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर अपने पत्ते खोल दिए हैं. इस सीट पर अर्जुन बामनिया को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, उनके नाम की कोई सूची जारी नहीं की गई है. बल्कि सीधे सिंबल भेजकर उन्हें नामांकन दाखिल करने को कहा गया है. दरअसल, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस की मंशा भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) से गठबंधन करने की थी और इसे लेकर आखिरी समय तक जद्दोजहद जारी रही. लेकिन बात नहीं बनी तो कांग्रेस ने अब अर्जुन बामनिया को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है.

बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला: कांग्रेस की ओर से अर्जुन बामनिया को प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही अब बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है. भाजपा ने इस सीट पर कांग्रेस छोड़कर आए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को टिकट दिया है. जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी के टिकट पर राजकुमार रोत चुनावी मैदान में हैं. अब अर्जुन बामनिया का टिकट फाइनल होने से इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है.

पढ़ें: मरुधरा के रण में उतरे बीजेपी के दिग्गज, कल चूरू में प्रधानमंत्री मोदी भरेंगे हुंकार, पुष्कर में 6 को गरजेंगे पीएम - PM MODI VISIT RAJASTHAN

प्रमुख नेताओं की हुई थी बैठक : बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का नाम तय करने के लिए आज दोनों जिलों के प्रमुख नेताओं की अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में मंथन के बाद ही अर्जुन बामनिया का टिकट फाइनल हुआ है. इसी बैठक में बागीदौरा विधानसभा सीट पर उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के नाम पर भी मंथन किया गया. इस बैठक में खुद अर्जुन बामनिया, रमिला खड़िया, गणेश घोघरा, नानालाल निनामा और रमेशचंद्र भी मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 4, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details