जमुई:लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. बिहार में 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के तहत ही जमुई में चुनाव होंगे लेकिन अभी तक न तो एनडीए और न ही महागठबंधन ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. हालांकि जिनको नेतृत्व से संकेत मिले हैं, वहीं प्रचार में जुट गए हैं. आरजेडी की ओर से पिछले कुछ दिनों से अर्चना कुमारी दास के नाम की खूब चर्चा है. उनके पति मुकेश यादव आरजेडी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव हैं. मुकेश ने भी साफ संकेत दिए हैं कि उनको पार्टी हाईकमान ने तैयारियों में जुट जाने का आदेश दिया है.
हाई कमान से मिली हरी झंडी: मुकेश यादवने कहा कि हाई कमान की हरी झंडी मिल गई है, बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है. इंडिया गठबंधन ने सबकुछ तय कर लिया है. सीट शेयरिंग और उम्मीदवार के नाम को लेकर जमुई लोकसभा का प्रथम चरण में ही मतदान होना है. एक से दो दिन में उम्मीदवार के नामों की घोषणा हो जागी. वहीं लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं, क्योंकि तार सबके कहीं न कहीं से जुड़े हैं. उनका कहना है कि एक से दो दिन में संशय खत्म हो जाऐगा.
'हाई कमान ने दे दी हरी झंडी. राजद नेत्री अर्चना कुमारी दास होंगी जमुई लोकसभा इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी, बस औपचारिकतावश घोषणा होने ही वाली है. घोषणा हो जाने दीजिए उसके बाद हम अपनी बात को रखेंगे तो उसका अलग मजा है. जमुई की जनता ने इस बार तय कर लिया है कि बाहर के लोगों को मौका नहीं देंगे. इससे पहले कई बार मौके दिया गया है लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा, इस बार उम्मीदवार जमुई का ही होगा.'-मुकेश यादव, नेता, आरजेडी
भगवान के दर्शन करने पहुंचे पति-पत्नी: मुकेश यादव ने कहा कि मीडिया खबरें चला रही है कि उनकी पत्नी जमुई से प्रत्याशी होंगी. हालांकि उनसे किसी की बात नहीं हुई है. पहली बार वो ईटीवी भारत से बात कर रहे हैं. एक से दो दिन में उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाऐगी और नामों का ऐलान होते ही परत दर परत सबकुछ खुलता जाएगा. वहीं जमुई लोकसभा उम्मीदवार के रूप में अर्चना कुमारी दास के नाम की चर्चाओं के बीच बधाई देने वालों का तांता लगने लगा है. हरी झंडी मिलते ही पति-पत्नी ने अपने समर्थकों के साथ झारखंड के देवघर पहुंचकर बाबा भोले नाथ और बासुकीनाथ में दर्शन किया.