राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं से मिले लोकसभा प्रत्याशी, लिया फीडबैक, किए जीत के दावे - LS candidate took feedback - LS CANDIDATE TOOK FEEDBACK

जोधपुर लोकसभा सीट पर मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी अपने-अपने कार्यकर्ताओं से मिले. दोनों ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और अपनी-अपनी जीत के दावे किए.

Lok Sabha candidates met workers
कार्यकर्ताओं से मिले लोकसभा प्रत्याशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 6:14 PM IST

प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

जोधपुर. लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने-अपने कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठकर फीडबैक लिया. भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा ने अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए. कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह ने बताया कि बीते सवा महीने में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बहुत संघर्ष कर साथ दिया. जानकारी मिली है कि कांग्रेस जोधपुर लोकसभा से भारी मतों से जीतने जा रही है.

भाजपाइयों को पूरा जीत का भरोसा: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत भी अपने कार्यालय पहुंचे और यहां पर पूरे संसदीय क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने भी अपनी जीत का दावा किया. इस दौरान विधायक बाबू सिंह राठौड़, जीव जंतु बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई भी मौजूद रहे. दोनों ने भाजपा की जीत का दावा किया. वहीं शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी की नीति पर विश्वास व्यक्त करते हुए लोगों ने भाजपा के पक्ष में भारी मतदान किया है.

पढ़ें:दूसरे चरण के मतदान से पहले डोटासरा पहुंचे कांग्रेस के वॉर रूम, पदाधिकारियों से की चर्चा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप: कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि जिस तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं, उसे साफ हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने कल दोपहर बाद अपनी हार देखते हुए फर्जीवाड़ा करना शुरू कर दिया था. शेरगढ़ विधायक का जो वीडियो सामने आया है, उससे साफ जाहिर है कि भाजपा के लोग कितने बौखला गए थे. शहर में भी कई जगह पर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की गई. हमारे लोगों के साथ मारपीट भी की गई.

Last Updated : Apr 27, 2024, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details