छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद का धमतरी में मिला जुला असर, स्कूल और दुकानें रही खुली - CG bandh mixed effect in Dhamtari

Congress Chhattisgarh Bandh कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद का धमतरी में मिला-जुला असर देखने को मिला. जिले में दवाई दुकानें, ग्रॉसरी शॉप, स्कूल खुले रहे. हालांकि कुछ दुकानें बंद रही. कांग्रेस के नेता सड़कों पर दिखाई दिए और कवर्धा बवाल कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

bandh mixed effect in Dhamtari
धमतरी में बंद का असर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2024, 4:04 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश बन्द का आह्वान किया था. धमतरी में बंद का मिला-जुला असर दिखा. सुबह से ही रोज की तरह दुकानें खुली देखने को मिली, लेकिन कांग्रेसियों ने कुछ दुकानों को बन्द करवाया. फिर भी अधिकतर दुकानें खुली रही.

बंद का मिला-जुला असर: कवर्धा लोहारडीह कांड को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था. कांग्रेस का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई, इसे लेकर लगातार कांग्रेस बीजेपी को घेरती नजर आ रही है. इस बंद में धमतरी में चैम्बर ऑफ कॉमर्स का समर्थन मिला. शनिवार को सुबह से ही कांग्रेस कमेटी शहर में दुकानें बंद करवाने निकली थी.

कांग्रेस के बंद का धमतरी में मिला जुला असर (ETV Bharat)

कवर्धा में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई है. इस बंद में धमतरी में चैम्बर ऑफ कॉर्मस का समर्थन मिला है.:शरद लोहाना, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी

गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को धमतरी शहर में कांग्रेसियों ने जो दुकानें खुली थी, उसे बंद कराया. शहर में छत्तीसगढ़ बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला. शहर में अधिकांश दुकानें बंद दिखी. हालांकि स्कूल, मेडिकल शॉप, सब्जी और ग्रॉसरी मार्केट खुली रही. धमतरी में विरोध के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की.

भारतीय जनता पार्टी के सरकार में कानून व्यवस्था सही नहीं है. यहां के गृहमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनके खुद के ग्राम लोहारडीह में प्रशांत साहू की बेरहमी से पुलिस ने पीट कर हत्या कर दी. हम इसका विरोध करते हैं. हम गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय मिले.: निशु चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष

कवर्धा में पुलिस की मार से प्रशांत साहू की मौत हो गई. हम इसकी निंदा करते हैं. कवर्धा कांड के विरोध में आज हमने छत्तीसगढ़ बंद रखा है. -विजय देवांगन, महापौर

जानिए क्या है कवर्धा कांड:कवर्धा में 15 सितंबर को लोहारडीह में पत्थरबाजी और आगजनी की गई थी. इस घटना में उपसरपंच रघुनाथ साहू की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने बर्बर तरीके से लोगों की पिटाई की. इस बीच एक आरोपी प्रशांत साहू की जेल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसी के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था.

आज छत्तीसगढ़ बंद, लोहारडीह हत्याकांड और आगजनी के विरोध में कांग्रेस ने खोला मोर्चा - Congress Bandh
कवर्धा में दिखा बंद का असर, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें, पूर्व विधायक का सरकार पर आरोप - Effect of bandh
लोहारडीह हत्या और आगजनी: दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक की मुलाकात - Lohardih violence

ABOUT THE AUTHOR

...view details