झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क पर आतंक मचा रहा था अपराधियों का गिरोह, तीन अपराधी गिरफ्तार - CRIMINALS ARRESTED

लोहरदगा पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

Lohardaga Police
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिसकर्मी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

लोहरदगा: जिले के सदर थाना पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के उर्सुलाइन बरवाटोली रोड निवासी प्रेम प्रकाश रमण का 19 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार साहू, सदर थाना क्षेत्र के तिगरा लालपुर गांव निवासी शैलवाहन महली का 24 वर्षीय पुत्र राजेंद्र महली और कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ गांव निवासी फिरोज अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र इमरोज अंसारी शामिल हैं.

इन अपराधियों के पास से 3.15 बोर की दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, एक लैपटॉप, 2100 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधियों का एक गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है. जिसके बाद लोहरदगा सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.

तीन अपराधी गिरफ्तार (Etv Bharat)

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जुरिया डीएवी स्कूल रोड में सीतामणी एक्का के घर में छापेमारी की. जहां किराये के मकान में रह रहे शैलेश कुमार साहू, राजेंद्र महली और इमरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. इनकी तलाशी लेने पर दो लोडेड देसी कट्टा, चार मोबाइल, एक लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया गया.

पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि उन्होंने 7 दिसंबर 2024 की रात सदर थाना क्षेत्र के हिरही के पास लूट की थी. इसके अलावा उन्होंने 13 दिसंबर की रात सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव के पास भी लूट की थी.

अपराधियों का यह गिरोह डकैती की योजना बना रहा था. सभी अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस गिरफ्तारी को लेकर लोहरदगा सदर थाना में कांड संख्या 233/24 में बीएनएस व आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:

पलामू में जेवर कारोबारी के घर भीषण डकैती, 20 लाख के जेवर समेत 2.5 लाख नकद उड़ा ले गए चोर

खंडहर में डकैती की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार, कई कांडों का खुलासा

रामगढ़ पुलिस ने किया लूट और डकैती कांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details