राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिस क्षेत्र में पत्नी की ड्यूटी, उसी क्षेत्र में लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत - LOCO PILOT DIES AFTER HITS BY TRAIN

अलवर के सदर थाना स्थित दादर गांव के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक लोको पायलट था. उसकी पत्नी घटना वाले क्षेत्र में ही कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है.

LOCO PILOT DIES AFTER HITS BY TRAIN
लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 3:55 PM IST

अलवर: जिले के सदर थाना स्थित दादर गांव के पास शुक्रवार रात एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को घटनास्थल से उठाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. जिस क्षेत्र में यह घटना घटित हुई, इस क्षेत्र में ही मृतक की पत्नी ज्योति थाने में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है. पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.

सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाने में फोन की जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति दादर के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति को ट्रैक से हटाकर शिनाख्त की. उन्होंने बताया कि शिनाख्त के दौरान मृतक की पहचान उपेंद्र मीणा (37) निवासी भुसावर थाना क्षेत्र, गांव खदराया, भरतपुर होना पाया गया. वह रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत था.

पढ़ें:रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, ट्रेन से गिरने की आशंका

मृतक अपने परिवार के साथ अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीणा कॉलोनी में अपने मकान पर रहता था. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी. इसपर परिजन भी मौके पर पहुंचे. जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को रात में अलवर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूर्ण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट में ट्रेन से कटकर मौत होने की बात कही है. इसी आधार पर जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details