धौलपुर:शहर में हो रहे जलभराव की समस्या से परेशान लोगों का मंगलवार को गुस्सा फूट गया. लोगों ने नगर परिषद कार्यालय पर पहुंचकर तालाबंदी कर डाली. नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. आयुक्त का घेराव कर लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई.
शहर के लोगों ने बताया कि अयोध्या कुंज, रामनगर, प्रेरणा नगर, हुंडवाल नगर, उर्मिला विहार, दारा सिंह नगर समेत दो दर्जन कॉलोनियां जलभराव की समस्या से जूझ रही हैं. विगत 15 दिन से कॉलोनी में हालात बेकाबू हो रहे हैं. जलभराव से लोगों के मकान धराशाई हो रहे हैं. लोगों के घरों में पानी घुसने से घरेलू सामान बर्बाद हो रहा है. महिला बुजुर्ग एवं बच्चे सबसे अधिक परेशान हो रहे हैं.
पढ़ें:बारिश बनी आफत, चारों ओर जलभराव, जानिए डीडवाना के इस गांव का हाल - waterlogging in thakariyawas
लोगों ने कहा कि कॉलोनियों में कीचड़, पानी और दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है. पानी निकासी का साधन नहीं होने की वजह से हालत दयनीय बनते जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्या को लेकर जिला कलेक्टर समेत नगर परिषद के अधिकारी व सभापित को भी अवगत कराया है. लेकिन प्रशासन और सिस्टम के जिम्मेदारों ने कॉलोनियों में समस्या को देखने तक की जहमत नहीं उठाई है.
पढ़ें:भारी बारिश के बाद सड़कें बनी दरिया, करंट लगने से ऑटो चालक की मौत, कल करौली-जोधपुर में स्कूलों की छुट्टी - Heavy Rain in Jodhpur
करीब दो दर्जन कॉलोनी के लोगों का जीवन नारकीय बन गया है. लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष देखा जा रहा है. मंगलवार को कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट गया. दो दर्जन से अधिक लोगों ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर ताला जड़ दिया. प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे आयुक्त अशोक शर्मा को लोगों ने खरी-खोटी सुनाई. आयुक्त ने समस्या समाधान का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की, तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.