राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नहर में बहने का आशंका पर युवक की तलाश जारी, ग्रामीणों को किया हाईवे जाम

कोटा में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 27 पर जाम लगा दिया. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. पढ़िए पूरा मामला...

नेशनल हाईवे 27 पर जाम
नेशनल हाईवे 27 पर जाम (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 3:47 PM IST

कोटा :जिले मेंगुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार युवक केनहर में बहने की आशंका पर उनकी तलाश की जा रही है. पानी का वेग तेज होने के कारण तलाशी में देरी होने पर शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे नंबर 27 को जाम कर दिया. घटना कोटा ग्रामीण के सिमलिया थाना इलाके में रुग्गी नहर के नजदीक की है. इसके चलते बारां की तरफ से आ रहे और कोटा की तरफ से जा रहे वाहनों की कतार दोनों लेन पर लग गई.

सिमलिया थाना अधिकारी दलपत सिंह ने बताया गुरुवार रात को दो बाइक के बीच रुग्गी नहर के नजदीक टक्कर हो गई थी. एक बाइक नहर के बाहर मिली थी और घायल युवक विकास कहार को कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वह फिलहाल बेहोश है. वहीं, दूसरे युवक की बाइक नहर में मिली थी, इस पर सवार बिट्टू और सूरज कहार नहीं मिले हैं. संभावना जताई जा रही है कि दोनों नहर में बह गए हैं.

नेशनल हाईवे 27 पर लगाया जाम (ETV Bharat Kota)

इसे भी पढ़ें.फिर टूटा नानी डैम, सड़क पर बहने लगा पानी, नगर परिषद ने फिर किया कच्चा इंतजाम

आक्रोषित ग्रामीणों ने लगाया जाम : दोनों की तलाश करने के लिए कोटा नगर निगम की गोताखोर टीम भी आई हुई है, लेकिन नहर में पानी का बहाव ज्यादा है, इसलिए तलाशी में थोड़ी देरी हो रही है. इसी बात से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने नहर में पानी का वेग कम करवाने की मांग कर दी. दोपहर करीब 12:45 बजे से ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. सीएडी के अधिकारियों से संपर्क कर नहर का वेग कम करवाया गया. इसके बाद तलाशी का काम भी तेज करवाया गया, तब जाकर करीब 2 बजे ग्रामीण जाम खोलने के लिए तैयार हुए.

दोनों तरफ लग गई लंबी कतार : करीब 1 घंटे तक दोनों तरफ जाम लगने के बाद बड़ी संख्या में वाहन इसमें फंस गए और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे, ऐसे में अतिरिक्त जाप्ता भी दूसरे थानों से मंगाया गया. बाद में नहर के पानी का वेग भी काम करवाया गया और इसके बाद तलाशी का काम भी तेज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details